menu-icon
India Daily

दिल्ली चुनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर चुनाव आयोग की रेड

चुनाव आयोग ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर पर छापा मारा है. दिल्ली में उनके कपूरथला हाउस में तलाशी लेने पहुंची चुनाव आयोग की टीम पहुंची है. दिल्ली पुलिस भी चुनाव आयोग के साथ है.

hemraj
दिल्ली चुनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर चुनाव आयोग की रेड
Courtesy: Social media

चुनाव आयोग  ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर पर छापा मारा है. दिल्ली में मान के कपूरथला हाउस में तलाशी लेने चुनाव आयोग की टीम पहुंची है. दिल्ली पुलिस भी चुनाव आयोग के साथ है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच में ये रेड की गई है. बता दें कि सीएम भगवंत मान दिल्ली के स्टार प्रचारकों में से एक हैं. वो आप के कई उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं.

गुरुवार को भी भगवंत मान दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार आतिशी के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं. भगंवत मान के दिल्ली आवास पर रेड की खबर की पुष्टि CM आतिशी ने भी की है. दिल्ली में गुरुवार को मान ने तुगलकाबाद और अमृतपुरी गढ़ी में भी चुनावी सभाएं की.

उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा कि दिल्ली पुलिस भगवंत मान जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुच गई है. भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं, वो नहीं दिखता. बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं. वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख को जवाब देंगे.

दिल्ली में चुनाव अपने आखिरी मोड़ पर पहुंच चुका है. 5 जनवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसमें अब एक हफ्ता भी नहीं बचा है. राजधानी में चौथी बार सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार जनसभा और प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित आवास कपूरथला हाउस पर चुनाव आयोग ने कोई छापेमारी नहीं की है.