Bigg Boss 19

'बस अब बहुत हुआ... एक सभ्य समाज...', कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस को लेकर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

President Droupadi Murmu: कोलकाता डॉक्टर केस को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में गहरा दुख प्रकट करते हुए निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि एक सभ्य समाज अपने बहनों और बेटियों के साथ इस तरह की बर्बरता कभी नहीं होने दे सकता.

Social Media
India Daily Live

President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए कथित तौर पर रेप और हत्या मामले को लेकर पहला बयान सामने आया है. पीटीआई को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ने समाज के प्रति गहरी निराशा और भय व्यक्त किया है. राष्ट्रपति ने अपराध पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि "बस बहुत हो गया". उन्होंने कहा कि एक सभ्य समाज कभी भी अपनी बेटियों और बहनों के साथ इस तरह की बर्बरता को बर्दाश्त नहीं कर सकता है. 

31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या से देशभर में व्यापक रूप से प्रदर्शन हो रहा है.  9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकॉल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की डेड बॉडी मिली थी. इस केस ने देश को शर्मसार करने का काम किया है. फिलहाल सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. 

'एक सभ्य समाज अपने बेटी और बहन के साथ ऐसा नहीं कर सकता'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता को लेकर दुख प्रकट किया है. पीटीआई को दिए इंटरव्यू में द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि स्टूडेंट, डॉक्टर और देश के नागरिक इस मुद्दे को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे थे. तो दूसरी ओर अपराधी किसी और ताक में थे. 

उन्होंने कहा कि एक सभ्यसमाज अपने बेटी और बहन के साथ इस तरह की घटना कभी नहीं होने दे सकता. इन जघन्य कृत्यों के मूल कारणों का पता लगाने के लिए समाज में "ईमानदार, निष्पक्ष आत्मनिरीक्षण" की आवश्यकता पर बल दिया गया.

निर्भया कांड का भी किया जिक्र

देश की राष्ट्रपति ने गंदी मानसिकता के खिलाफ भी बात की जो अक्सर महिलाओं को कमतर मानती है. कम शक्तिशाली, कम सक्षम और कम बुद्धिमान मानती है. उन्होंने निर्भया कांड को याद करते हुए कहा कि हमारे समाज को भूलने की बीमारी है. उन्होंने समाज की व्याप्त सामाजिक भूलने की बीमारी पर गहरा दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि समय के साथ हमने बेटियों बहनों के साथ हुए जघन्य अपराधों को भुला दिया. 

राष्ट्रपति ने देश से की अपील

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, 'यह सामूहिक भूलने की बीमारी घृणित है. महिलाओं के खिलाफ हिंसा के इतिहास का देश को सामना करना चाहिए. हमें इस विकृति से व्यापक तरीके से निपटना चाहिए ताकि इसे शुरू में ही रोका जा सके.'