नई दिल्ली: बॉलीवुड की फिल्मों में हमेशा कांड हो जाने के बाद ही पुलिस आती थी.जिससे पुलिस की छवि ऐसी बन गई है कि लोग सोचते हैं पुलिस हमेशा देरी से ही आएगी. लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस इस मिथ को तोड़ती दिख रही है. बुधवार की देर रात दादरी में पुलिस ने समय पर पहुंच कर एक युवक की जान बचाई.
एक सेकंड की देरी से बिखर जाता परिवार
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान बताते हैं कि बुधवार की देर शाम थाना दादरी में सूचना मिली थी कि एक युवक रमेश (बदला हुआ नाम) निवासी रिठोरी गांव मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है. जिस पर थाना दादरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. साद मियां खान बताते है कि सूचना मिलते ही पुलिसबल मौके पर पंहुच गई थी और फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को बचा लिया.
फांसी पर लटका मिला युवक, देर हो जाती तो चली जाती जान
डीसीपी बताते हैं कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक फंदे पर लटका हुआ था, उसे तुरंत फंदे से उतारा गया और तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. डीसीपी साद मियां बताते हैं कि युवक आत्महत्या क्यों कर रहा था इसकी ठीक ठीक जानकारी नहीं हो पाई है. पुलिस युवक के परिजनों से पूछताछ कर रही है, ताकि मामले की जानकारी हो पाए.
यह भी पढ़ें: सरोज पांडेय ने सीएम को भेजी राखी, चिट्ठी लिखकर कहा- 'भैया, मन पीड़ा से भरा हुआ...', जानें पूरा मामला