PM Modi Wishes Dhanteras 2025: 'सबके सुख, सौभाग्य और आरोग्य की कामना...,'धनतेरस पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
PM Modi Wishes Dhanteras 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित कई नेताओं ने धनतेरस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. सभी ने लोगों के सुख, समृद्धि और आरोग्य की कामना की.
PM Modi Wishes Dhanteras 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को धनतेरस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि देश के मेरे सभी परिवारजनों को धनतेरस की अनेकानेक शुभकामनाएं. इस पावन अवसर पर मैं हर किसी के सुख, सौभाग्य और आरोग्य की कामना करता हूं. भगवान धन्वंतरि सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें.
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने भी देश व प्रदेशवासियों को धनतेरस की बधाई दी. योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि आप सभी को पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी की असीम कृपा से आपके घर-आंगन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य एवं खुशियों का निरंतर प्रवाह बना रहे, यही प्रार्थना है.
केशव प्रसाद मौर्य ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी धनतेरस पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'ओम् धन्वंतराये नमः! समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को समृद्धि और वैभव के पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.' मौर्य ने कहा कि भगवान धन्वंतरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, सम्पन्नता और सौभाग्य का वास हो. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी एक्स पर पोस्ट साझा कर धनतेरस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में नई खुशियां, सौभाग्य और समृद्धि लेकर आए. देशभर में धनतेरस का पर्व उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. लोग इस दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा कर अपने परिवार की खुशहाली और आरोग्य की कामना करते हैं.
और पढ़ें
- IAF Train UK RAF: भारत-यूके रक्षा रिश्तों में नई उड़ान, भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षक ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के लड़ाकू पायलटों को करेंगे प्रशिक्षित
- Dhanteras 2025: आज धनतेरस पर बाजार में दिख रही अलग ही रौनक, यहां जानें पूजा मुहूर्त
- डीआरडीओ का मास्टरस्ट्रोक, चीन की पीएल-15 मिसाइल का किया विश्लेषण; अब भारतीय एस्ट्रा-II होगी और भी खतरनाक