Dhanteras 2025 Live Updates: 18 अक्टूबर, शनिवार को कार्तिक मास की द्वादशी दोपहर 12:18 बजे तक रहेगी, इसके बाद त्रयोदशी शुरू होगी. इस दिन धनतेरस, यम दीपदान और शनि त्रयोदशी एक साथ पड़ रहे हैं, जो बहुत शुभ योग है. धनतेरस का पर्व त्रयोदशी तिथि को सूर्यास्त के बाद वाले प्रदोष काल में मनाया जाता है. इस समय लगभग 2 घंटे 24 मिनट तक पूजा का शुभ समय होता है.
वृषभ लग्न में की गई पूजा को सबसे ज्यादा फलदायी माना जाता है क्योंकि इससे मां लक्ष्मी स्थायी रूप से घर में निवास करती हैं. इस दिन शाम को 13 दीपक जलाकर भगवान कुबेर की पूजा करें. पूजा करते समय इस मंत्र का जाप करें- "यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये धन-धान्य समृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा". इससे घर में धन और समृद्धि का वास होता है और शुभ फल मिलते हैं.
08:08:42 PM
पूरे देश में धनतेरस पूजा शुरू हो चुकी है और इसका मुहूर्त शाम 7.16 बजे से 8.20 बजे तक है
12:14:01 PM
#WATCH जयपुर, राजस्थान: धनतेरस के अवसर पर लोगों ने सोने और चांदी के आभूषणों की खरीदारी की। pic.twitter.com/yPBNVaDYyB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2025
10:47:18 AM
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने धनतेरस 2025 पर जीएसटी के प्रभाव पर कहा, "इस बार पीएम द्वारा जो GST में रेट कट किए गए और इसके साथ-साथ उन्होंने जो स्वदेशी का आह्वान किया उसके कारण से पूरे देश में खरीदारी करने का एक बड़ा माहौल है सारे बाजारों में उत्सव की स्थिति दिखाई… pic.twitter.com/hzlWD7zrJa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2025
09:16:44 AM
देश के मेरे सभी परिवारजनों को धनतेरस की अनेकानेक शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर मैं हर किसी के सुख, सौभाग्य और आरोग्य की कामना करता हूं। भगवान धन्वंतरि सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 18, 2025
08:25:35 AM
#WATCH उज्जैन, मध्य प्रदेश: धनतेरस के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की गई। pic.twitter.com/siqm2a9KHY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2025
08:25:14 AM
#WATCH उत्तर प्रदेश: नगर निगम मुरादाबाद द्वारा आयोजित दीपोत्सव समारोह के दौरान मुरादाबाद में 11 लाख दीये जलाए गए। (17.10) https://t.co/rE0XxawRlX pic.twitter.com/jFaIgYCftu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2025
08:21:07 AM
द्रिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 18 अक्टूबर को दोपहर 12:18 बजे से होगा और इसका समापन 19 अक्टूबर को दोपहर 1:51 बजे पर होगा. इसलिए, इस बार धनतेरस का मुख्य पर्व 18 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को मनाया जाएगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.