menu-icon
India Daily

कभी देखा है PM मोदी का ऐसा फैन? तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए काट डाली उंगली


चुनाव हर दिन नए रंग दिखाता है. नेता अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए कभी खेत में उनकी मदद करने लगते हैं तो कभी उनके बच्चे को प्यार से पुचकार देते हैं. कई बार नेताओं के फैन भी सारी हदें पार कर जाते हैं ताकि अपने नेता के प्रति अपनी दीवानगी दिखा सकें. ऐसा ही एक वाकया कर्नाटक से सामने आया है. खुद को पीएम मोदी का भक्त बताने वाले एक शख्स ने अपनी उंगली ही काट डाली और खून चढ़ा दिया.

पेश से सुनार अरुण वर्नेकर नाम के इस सख्स ने पीएम मोदी का मंदिर भी बना रखा है. इस मंदिर में उन्होंने पीएम मोदी के अलावा योगी आदित्यनाथ की फोटो भी लगा रखी है. उनका कहना है कि पीएम मोदी भारत माता के पुजारी हैं और वह मोदी बाबा के पुजारी हैं.

हाल ही में अरुण ने पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए मां काली की पूजा की. इसस दौरान अपना खून चढ़ाने के लिए उन्होंने अपनी ही उंगली में चीरा लगा लिया. इसका नतीजा यह हुआ कि उनकी उंगली का अगला हिस्सा ही कट गया.


Icon News Hub