आज से PM मोदी की विदेश यात्रा शुरू, 4 दिन में इन 3 देशों का करेंगे दौरा; जानें पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर से चार दिन के विदेश दौरे पर रवाना हो रहे हैं, जिसमें वह जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान जाएंगे. इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंध मजबूत करना और व्यापार, रक्षा व क्षेत्रीय सुरक्षा में सहयोग बढ़ाना है.

Pinterest
Princy Sharma

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 15 दिसंबर से एक महत्वपूर्ण चार-दिवसीय विदेश दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे के दौरान, वह तीन देशों जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे. इस दौरे का मुख्य मकसद भारत के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और व्यापार, रक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है. 

पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे को भारत की वैश्विक साझेदारी, खासकर पश्चिम एशिया और अफ्रीका के देशों के साथ संबंधों को गहरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. समाचार एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के दौरे का पूरा शेड्यूल कन्फर्म कर दिया है. यह दौरा जॉर्डन से शुरू होगा, उसके बाद इथियोपिया और ओमान में खत्म होगा.

कब करेंगे जॉर्डन का दौरा?

PM मोदी आज से यानी15 और 16 दिसंबर को जॉर्डन का दौरा करेंगे. अपने प्रवास के दौरान, वह जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला II बिन अल हुसैन के साथ उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. उम्मीद है कि इन चर्चाओं में आर्थिक सहयोग बढ़ाने, कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. भारत और जॉर्डन के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और इस दौरे से उनकी साझेदारी को नई गति मिलने की संभावना है.

पूर्वी अफ्रीकी में PM मोदी का पहला दौरा

16 दिसंबर को, प्रधानमंत्री इथियोपिया के लिए रवाना होंगे. यह PM मोदी का पूर्वी अफ्रीकी देश का पहला दौरा होगा. वह 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया में रहेंगे और राजधानी अदीस अबाबा में इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. उम्मीद है कि यह दौरा दोनों देशों के बीच विकास, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसर खोलेगा.

आखिर में इस देश का करेंगे दौरा

अपने दौरे के अंतिम चरण में, PM मोदी 17 से 18 दिसंबर तक ओमान सल्तनत का दौरा करेंगे. इस दौरे के दौरान, वह सुल्तान हैथम बिन तारिक से मिलेंगे. भारत-ओमान संबंध 70 साल पूरे कर रहे हैं, और इस दौरे का विशेष महत्व है. यह 2023 के बाद ओमान में PM मोदी का दूसरा दौरा होगा, जो दोनों देशों के बीच मजबूत और बढ़ते संबंधों को दर्शाता है.