PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच तियानजिन शहर में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन शंघाई सहयोग संगठन (SCO Summit) में शामिल होने चीन जाएंगे. यह पहली बार है जब पीएम साल 2020 में चीन और भारत के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद चीन की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी ने साल 2019 में आखिरी बार चीन का दौरा किया था.
जिनपिंग और पुतिन से औपचारिक बैठकों की संभावना
पीएम मोदी की इस शिखर सम्मेलन के इतर राष्ट्रपति जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से औपचारिक बैठकों की संभावना है.
2024 में आखिरी बार मिले थे दोनों नेता
इससे पहले पीएम मोदी और शी जिनपिंग की आखिरी मुलाकात साल 2024 में कजान में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव को कम करने के प्रयासों में तेजी आई थी.
ट्रंप के ट्रैरिफ के बीच मोदी की यात्रा के मायने
बता दें कि रूस से सामान खरीदने के चलते ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यही नहीं उन्होंने इस टैरिफ को बढ़ाने की भी बात कही है. अमेरिका से खराब होते संबंधों के बीच पीएम मोदी का चीन बेहद अहम हो जाता है. दोनों देशों के बीच व्यापार में तेजी आ सकती है. ट्रंप ने चीन पर भी भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है ऐसे में दोनों देश एक दूसरे के साथ व्यापार को और ज्यादा बढ़ाने पर जोर देंगे ताकि दोनों पर इस टैरिफ का कम से कम असर हो.