प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे 'मन की बात', 128वें एपिसोड में क्या होगा खास

मन की बात कार्यक्रम, देश-विदेश के नागरिकों से जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री के प्रमुख मंचों में से एक रहा है. प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं.

Photo-Social Media
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 128वें एपिसोड में राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रसारण सुबह 11 बजे शुरू होगा और पूरे आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) और दूरदर्शन नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

यह कार्यक्रम आकाशवाणी समाचार वेबसाइट, न्यूज़ऑनएयर मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगा और आकाशवाणी समाचार, डीडी न्यूज़, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. आकाशवाणी पर हिंदी संस्करण के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारण शुरू होगा.

मन की बात कार्यक्रम, देश-विदेश के नागरिकों से जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री के प्रमुख मंचों में से एक रहा है. प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं, जमीनी स्तर की पहलों पर प्रकाश डालते हैं और विकास एवं सामाजिक अभियानों में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करते हैं, जो इस कार्यक्रम की एक पहचान बन गया है.

आज के एपिसोड में क्या होगा खास?

आज के एपिसोड में पीएम मोदी अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं और जनता से भी बात करते हैं। PM मोदी आज विमेंस वनडे वर्ल्ड कप और ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जितने वाली महिला खिलाड़ियों पर चर्चा कर सकते हैं.

पिछले एपिसोड में छठ पर्व हुआ जिक्र

26 अक्टूबर को प्रसारित पिछला एपिसोड इस कार्यक्रम का 127वां संस्करण था. उस संबोधन में, प्रधानमंत्री ने छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और संस्कृत के पुनरुद्धार में योगदान देने वाले युवा रचनाकारों की सराहना की. उन्होंने भारत के कॉफ़ी क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर मिल रही मान्यता का भी जश्न मनाया. जन कल्याणकारी प्रयासों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 'जीएसटी बचत उत्सव' के बारे में बात की थी और कहा था कि इससे व्यापक उत्साह पैदा हुआ है.

उन्होंने स्वच्छता और स्थिरता को बढ़ावा देने वाली कई नागरिक-संचालित पहलों पर प्रकाश डाला, जिनमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 'गार्बेज कैफे' भी शामिल है, जहां प्लास्टिक कचरे के बदले भोजन दिया जाता है, साथ ही शहर की झीलों को पुनर्जीवित करने के लिए इंजीनियर कपिल शर्मा के नेतृत्व में बेंगलुरु में चलाया गया अभियान भी शामिल है.

प्रधानमंत्री ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अपनी इकाइयों में भारतीय नस्ल के कुत्तों की उपस्थिति बढ़ाई है, तथा स्वदेशी क्षमताओं पर देश के बढ़ते जोर को रेखांकित किया. पिछले कुछ वर्षों में, मन की बात कार्यक्रम जमीनी स्तर पर प्रेरणादायक प्रयासों को प्रदर्शित करने और नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में विकसित हुआ है.

कब हुई मन की बात की शुरुआत

अक्टूबर 2014 में इसकी शुरूआत के बाद से इस कार्यक्रम ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल साक्षरता और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है, तथा अक्सर व्यापक भागीदारी और जन-संचालित आंदोलनों को उत्प्रेरित किया है.