menu-icon
India Daily

‘धर्मेंद्र का जाना एक युग का अंत’, दिग्गज एक्टर के निधन PM मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने उन्हें भारतीय सिनेमा का आइकॉनिक चेहरा और सरल व्यक्तित्व वाला महान कलाकार बताया. 

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
dharmendra - modi india daily
Courtesy: social media

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र का जाना भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि धर्मेंद्र ने अपने करियर में जिस तरह अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं, वह पीढ़ियों तक लोगों के दिलों में बसे रहेंगे.

प्रधानमंत्री ने लिखा, 'धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक अहम अध्याय का समापन है. वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, जिसने हर किरदार में एक अनोखी गहराई और आकर्षण जोड़ा. उनकी सादगी, विनम्रता और अपनापन उन्हें और भी खास बनाता था. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और करोड़ों प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.'

राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है. दशकों के करियर में उन्होंने अनगिनत यादगार किरदार निभाए और एक ऊंची पहचान बनाई, जो आने वाली पीढ़ियों के कलाकारों को प्रेरणा देती रहेगी. राष्ट्रपति ने उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया दुख

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्म जगत ने आज अपना एक चमकता सितारा खो दिया है. पद्मभूषण से सम्मानित धर्मेंद्र ने अपने अभूतपूर्व अभिनय, सरल स्वभाव और दशकों लंबे योगदान से करोड़ों दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी. खड़गे ने कहा कि उनका जाना भारतीय सिनेमा के एक पूरे युग का अंत है.

राहुल गांधी ने बताया अपूरणीय क्षति

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी धर्मेंद्र के निधन को कला जगत की अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि लगभग सात दशकों तक फैले धर्मेंद्र के शानदार फिल्मी सफर को हमेशा सम्मान और स्नेह के साथ याद किया जाएगा. राहुल ने कहा कि धर्मेंद्र ने अपने अभिनय से भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दी और लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई.

भारतीय सिनेमा में असाधारण योगदान

89 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र को ‘ही-मैन’ के नाम से भी जाना जाता था. छह दशक लंबे फिल्मी सफर में उन्होंने यादगार किरदारों के साथ भारतीय सिनेमा में असाधारण योगदान दिया. उनकी लोकप्रियता और अभिनय की सहज शैली ने उन्हें हर वर्ग के दर्शकों के बीच एक प्रिय सितारा बनाया. उनके निधन से फिल्म उद्योग और उनके प्रशंसकों में गहरा शोक है.