AQI

बंगाल से असम तक बदलेगी रेल यात्रा की तस्वीर, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर हैं. इस दौरान वह भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही हजारों करोड़ की रेल और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा चुनावी वर्ष में दोनों राज्यों के लिए अहम माना जा रहा है.

Social Media
Babli Rautela

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पश्चिम बंगाल और असम के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. यह दौरा राजनीतिक और विकास दोनों दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है. आज 17 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के मालदा से भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा और गुवाहाटी कामाख्या के बीच चलेगी. यह ट्रेन पूर्वी भारत और उत्तर पूर्वी भारत के बीच रेल यात्रा को और तेज आरामदायक और आधुनिक बनाएगी. लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक बड़ी सौगात मानी जा रही है. रेलवे के अनुसार इसमें आधुनिक स्लीपर कोच और बेहतर सुविधाएं दी गई हैं.

मालदा में बड़े विकास कार्यों का एलान

प्रधानमंत्री मोदी मालदा में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में तीन हजार दो सौ पचास करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं का मकसद सीमावर्ती और पिछड़े इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी देना है. इससे व्यापार पर्यटन और रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है.

इन परियोजनाओं में बालुरघाट हिली नई रेल लाइन शामिल है. न्यू जलपाईगुड़ी में अगली पीढ़ी की माल ढुलाई सुविधाओं का विकास किया जाएगा. सिलीगुड़ी लोको शेड का उन्नयन और जलपाईगुड़ी में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव केंद्र का आधुनिकीकरण भी किया जाएगा. इसके अलावा न्यू कूचबिहार बमनहाट और न्यू कूचबिहार बॉक्सिरहाट रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया जाएगा.

चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें

प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल और तिरुचिरापल्ली तक चलेंगी. इसके साथ ही अलीपुरद्वार से एसएमवीटी बेंगलुरु और अलीपुरद्वार से मुंबई पनवेल के बीच भी नई ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी. इन ट्रेनों से देश के अलग अलग हिस्सों के बीच सीधा संपर्क मजबूत होगा.

17 जनवरी की शाम करीब 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम बागुरुम्बा ड्वोउ 2026 में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम बोडो समुदाय की समृद्ध परंपरा और संस्कृति का उत्सव माना जा रहा है. इस ऐतिहासिक आयोजन में दस हजार से अधिक कलाकार एक साथ प्रस्तुति देंगे.