नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सख्त कार्रवाई के बाद केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन में अनियमितताओं को लेकर सात राज्यों पर कुल 129.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
मिशन का उद्देश्य 2019 से हर घर में नल कनेक्शन सुनिश्चित करना है. गुजरात पर सबसे अधिक जुर्माना लगाया गया है. केंद्र ने वित्तीय, प्रक्रियागत और गुणवत्ता से जुड़ी खामियों को लेकर सख्त निगरानी और जवाबदेही लागू करने का निर्देश दिया है.
सात राज्यों में हुई रीकवरी में तमिलनाडु को 3 लाख, त्रिपुरा को 1.22 करोड़, असम को 5.08 लाख, महाराष्ट्र को 2.02 करोड़, कर्नाटक को 1.01 करोड़ और राजस्थान को 5.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया. गुजरात से 120.65 करोड़ रुपये की रीकवरी प्रक्रिया शुरू की गई है और अब तक 6.65 करोड़ रुपये वसूल किए जा चुके हैं. कुल 129.27 करोड़ रुपये में से अब तक 12.95 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने मिशन में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करने पर जोर दिया है. किसी भी वित्तीय, प्रक्रियागत या गुणवत्ता संबंधी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि मिशन की पारदर्शिता और जवाबदेही इसके अहम स्तंभ हैं. जल जीवन मिशन को शुरू में 3.60 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन अब तक खर्च 4.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है.
जल जीवन मिशन के तहत 19.36 करोड़ घरों तक पीने योग्य पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन और ओवरहेड टैंक लगाए गए हैं. कई ग्राम पंचायतों में संचालन और रखरखाव की चुनौतियां सामने आई हैं. अब तक 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने कार्रवाई रिपोर्ट जमा की है. 20 राज्यों में कुल 607 मामलों में 62 विभागीय अधिकारी, 969 ठेकेदार और 153 थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी शामिल पाए गए.
इन अनियमितताओं के खिलाफ नौ FIR दर्ज की गईं, जिनमें 20 अधिकारी, 10 ठेकेदार और एक थर्ड पार्टी एजेंसी शामिल है. इसके तहत एक पूर्व मंत्री, 10 अधिकारी और आठ ठेकेदार गिरफ्तार किए गए हैं. शेष 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में, जैसे कि आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा और तेलंगाना, ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिशन को 2028 तक बढ़ाने की घोषणा की है. हालांकि आगे के फंड आवंटन की निर्भरता राज्यों द्वारा रिपोर्ट की गई अनियमितताओं को सुधारने पर होगी. मिशन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सख्त निगरानी जारी रखेगा.