थर्ड वर्ल्ड इकोनॉमी से लेकर पहले मेड इन इंडिया सेमीकंडटर की लॉन्चिंग तक, पीएम मोदी ने बताया भारत का फ्यूचर प्लान?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आज मजबूती से आगे बढ़ रही है और इसका श्रेय बीते एक दशक की मैक्रोइकोनॉमिक स्थिरता को जाता है. उन्होंने विश्वास जताया कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और वैश्विक विकास में 20 प्रतिशत योगदान देगा.
दिल्ली में आयोजित इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था की उपलब्धियों पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है और बहुत जल्द तीसरे स्थान पर पहुंचेगा. मोदी ने बताया कि वित्तीय घाटा घट रहा है, बैंकिंग प्रणाली मजबूत हो रही है, विदेशी मुद्रा भंडार सुरक्षित है और कंपनियां रिकॉर्ड निवेश जुटा रही हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था का लचीलापन और विकास दर इस दशक की आर्थिक स्थिरता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि कोविड जैसी बड़ी चुनौती के बाद भी वित्तीय घाटा घटकर 4.4 प्रतिशत तक आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि महंगाई दर कम है, ब्याज दरें भी नियंत्रित हैं और आज भारतीय बैंक पहले से कहीं ज्यादा मजबूत स्थिति में हैं. इसके साथ ही घरेलू निवेशक भी एसआईपी के जरिए हर महीने हजारों करोड़ रुपये बाजार में निवेश कर रहे हैं.
कंपनियों और बाजार का विश्वास
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत की कंपनियां आज पूंजी बाजार से रिकॉर्ड स्तर पर धन जुटा रही हैं. चालू खाते का घाटा नियंत्रण में है और विदेशी मुद्रा भंडार भी मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा कि यह सब भारत की मैक्रोइकोनॉमिक स्थिरता और नीतिगत सुधारों के कारण संभव हो पाया है. यह सुधार न केवल देश की अर्थव्यवस्था को गति दे रहे हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का भी भरोसा लगातार बढ़ा रहे हैं.
सेमीकंडक्टर और तकनीकी विकास
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने सेमीकंडक्टर उत्पादन पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि कई दशक पहले भारत ने इस क्षेत्र में शुरुआत का मौका गंवा दिया था. लेकिन स्थिति अब बदल चुकी है. भारत में सेमीकंडक्टर से जुड़ी फैक्ट्रियां स्थापित हो रही हैं और साल 2025 के अंत तक देश का पहला मेड इन इंडिया चिप बाजार में आ जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार तेजी से 6G तकनीक पर भी काम कर रही है.
भारत बनेगा अवसरों का सबसे बड़ा केंद्र
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत का लक्ष्य केवल आर्थिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि नई तकनीक, औद्योगिक उत्पादन और नवाचार में भी वैश्विक नेतृत्व स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि स्थिर अर्थव्यवस्था, मजबूत बैंकिंग प्रणाली, नियंत्रित महंगाई और बढ़ते निवेश भारत को आने वाले वर्षों में दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बना देंगे. उन्होंने छात्रों और उद्यमियों को संदेश दिया कि आने वाले समय में भारत अवसरों का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा.
और पढ़ें
- ODI World Cup 2027: वर्ल्ड कप 2027 का पूरा शेड्यूल जारी, तीन देशों के इन स्टेडियम में खेलें जाएंगे सभी 54 मुकाबले
- Gwalior Toll Plaza Incident: टोल कर्मचारी को रौंदते हुए निकली कार, वीडियो में देखें कैसे सड़क पर छटपटाता रहा शख्स
- 'हम भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे,' रैली में बोले RJD नेता तेजस्वी यादव