IND Vs SA

भारत का सबसे कम उम्र का अरबपति बना यह शख्स, संपत्ति 21,190 करोड़ रुपये, इस कंपनी के हैं फाउंडर

Hurun India Rich List 2025 की लिस्ट में AI उद्यमी 31 वर्षीय अरविंद श्रीनिवास को भारत का सबसे युवा अरबपति चुना गया है. उनकी अनुमानित संपत्ति 21,190 करोड़ रुपये है.

X
Sagar Bhardwaj

Indias Youngest Billionaire: चेन्नई में जन्मे एक AI उद्यमी 31 वर्षीय अरविंद श्रीनिवास ने M3M Hurun India Rich List 2025 में भारत के सबसे युवा अरबपति के रूप में स्थान बनाया है. उनकी अनुमानित संपत्ति 21,190 करोड़ रुपये है. वह Perplexity AI के संस्थापक और CEO हैं, जो जेनरेटिव AI के क्षेत्र में एक उभरता हुआ नाम है. 

7 जून 1994 को तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मे अरविंद ने बचपन से ही विज्ञान में रुचि दिखाई. उन्होंने IIT मद्रास से पढ़ाई की, जहां उन्होंने रीइन्फोर्समेंट लर्निंग और एडवांस्ड रीइन्फोर्समेंट लर्निंग के पाठ्यक्रम पढ़ाए. इसके बाद, उन्होंने 2021 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से कंप्यूटर साइंस में PhD पूरी की. उनकी शोध में कॉन्ट्रास्टिव लर्निंग, ट्रांसफॉर्मर-आधारित मॉडल और इमेज व वीडियो जनरेशन शामिल थे. 

OpenAI, DeepMind और Google जैसी शीर्ष कंपनियों में किया काम

अरविंद ने OpenAI, DeepMind और Google जैसी शीर्ष टेक कंपनियों में काम किया. OpenAI में उन्होंने DALL-E 2 जैसे टेक्स्ट-टू-इमेज मॉडल पर योगदान दिया. DeepMind में कॉन्ट्रास्टिव लर्निंग और Google में HaloNet और ResNet-RS जैसे विजन मॉडल्स पर काम किया. 

Perplexity AI की स्थापना

अगस्त 2022 में, अरविंद ने डेनिस यारात्स और एंडी कोनविंस्की के साथ Perplexity AI की स्थापना की. यह AI-आधारित सर्च इंजन GPT-3 जैसे मॉडल्स का उपयोग कर तेज, सटीक और भरोसेमंद जवाब प्रदान करता है. 

भारत में विस्तार की योजना

Perplexity AI का भारत में सबसे बड़ा यूजर बेस है. अरविंद भारत को कंपनी की वृद्धि रणनीति का केंद्र मानते हैं. वह बेंगलुरु या हैदराबाद में इंजीनियरिंग टीम स्थापित करने और ट्रैवल, शॉपिंग, शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में साझेदारी की संभावनाएं तलाश रहे हैं. जनवरी 2023 से अरविंद ElevenLabs और Suno जैसी AI स्टार्टअप्स में निवेश कर रहे हैं. वह Perplexity फंड के माध्यम से रणनीतिक निवेश की योजना भी बना रहे हैं.