'सदन की गरिमा से समझौता नहीं', ई-सिगरेट मामले में कीर्ति आजाद के खिलाफ ओम बिरला का सख्त रूख; दिए कार्रवाई के संकेत

लोकसभा में ई सिगरेट इस्तेमाल के आरोपों पर स्पीकर ओम बिरला ने सख्त रुख अपनाया है. जांच पूरी होने के बाद टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई है.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एक बार फिर सदन की गरिमा को लेकर बहस तेज हो गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद पर ई सिगरेट का इस्तेमाल करने के आरोपों को गंभीर बताया है. उन्होंने साफ कहा कि जांच प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और उसके बाद नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. स्पीकर ने सांसदों से सदन के भीतर मर्यादा बनाए रखने की अपील भी की.

सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सदन के भीतर अनुशासन बनाए रखना हर सांसद की जिम्मेदारी है. जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ संसदीय प्रक्रियाओं के तहत कार्रवाई होगी. बिरला ने यह भी कहा कि जांच लगभग पूरी होने की दिशा में है और जल्द ही मामला समिति के पास भेजा जाएगा.

शीतकालीन सत्र में उठा विवाद

यह विवाद संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सामने आया. भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. ठाकुर का आरोप है कि कीर्ति आजाद सदन के भीतर बैठकर खुले तौर पर ई सिगरेट का इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह कृत्य सदन में मौजूद कई सदस्यों को साफ तौर पर दिखाई दिया.

अनुराग ठाकुर की शिकायत

अपनी लिखित शिकायत में अनुराग ठाकुर ने इस घटना को संसदीय आचरण का गंभीर उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा कि यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि संसद की गरिमा पर भी सवाल खड़े करता है. ठाकुर ने यह भी बताया कि उन्होंने सत्र के दौरान इस मुद्दे को सीधे अध्यक्ष के संज्ञान में लाया था, ताकि तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

ई सिगरेट पर देशव्यापी प्रतिबंध

शिकायत में यह भी याद दिलाया गया कि देश में ई सिगरेट पर पूरी तरह प्रतिबंध है. इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन पर 2019 के कानून के तहत रोक लगी हुई है. ऐसे में संसद भवन के भीतर इसका कथित इस्तेमाल कानून और नियम दोनों का उल्लंघन माना जा रहा है.

वायरल वीडियो और सियासी प्रतिक्रिया

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक 35 सेकंड का वीडियो भी साझा किया, जिसमें कथित तौर पर कीर्ति आजाद को लोकसभा के भीतर धूम्रपान जैसी हरकत करते देखा जा सकता है. वीडियो में आजाद अपने दाहिने हाथ को मुंह की ओर ले जाते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा और तेज हो गई है. अब सभी की नजरें जांच रिपोर्ट और आगे होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं.