Budget 2026

पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लघंन, जम्मू-कश्मीर की लीपा घाटी में सेना की चौकियों पर की गोलीबारी

पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर की लीपा घाटी में सेना की चौकियों पर गोलीबारी कर दी है. बता दें कि सीजफायर लागू होने के बाद दोनों देशों के बीच हमले रूके थे लेकिन आज यानी 28 अक्टूबर को भारतीय चौकी पर पाकिस्तान ने हमला किया है.

pinterest
Antima Pal

जम्मू-कश्मीर के लीपा घाटी में पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया. जम्मू-कश्मीर के लीपा घाटी क्षेत्र में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम तोड़ा.सूत्रों के अनुसार 26 और 27 अक्टूबर की रात को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. उन्होंने छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया और मोर्टार गोले भी दागे.

यह घटना तब हुई जब नियंत्रण रेखा पर लंबे समय से शांति बनी हुई थी. 10 मई से दोनों देशों के बीच कोई बड़ी गोलीबारी नहीं हुई थी. उस दिन पाकिस्तान ने भारत से संपर्क कर तीन दिन की लड़ाई के बाद संघर्षविराम की मांग की थी. दोनों पक्षों ने सहमति जताई और तब से इलाका शांत रहा.

पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लघंन

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया. हमारे जवानों ने साहस दिखाते हुए दुश्मन की गोलीबारी का करारा उत्तर दिया. इसके बाद इलाके में फिर से शांति हो गई. यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान पर संघर्षविराम तोड़ने का आरोप लगा है. 

अगस्त महीने में पूंछ क्षेत्र में गोलीबारी की खबरें आई थीं. लेकिन भारतीय सेना ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया था. सेना ने बयान जारी कर कहा था कि नियंत्रण रेखा पर कोई उल्लंघन नहीं हुआ है. लीपा घाटी जम्मू-कश्मीर का एक संवेदनशील इलाका है. यहां की ऊंची पहाड़ियां और घने जंगल सीमा पर निगरानी को मुश्किल बनाते हैं. दोनों देशों की सेनाएं यहां चौबीस घंटे सतर्क रहती हैं.

जम्मू-कश्मीर की लीपा घाटी में सेना की चौकियों पर की गोलीबारी

संघर्षविराम समझौता दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है. यह सैनिकों और स्थानीय लोगों की जान बचाता है. लेकिन बार-बार छोटी-मोटी घटनाएं तनाव बढ़ाती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों पक्षों को बातचीत से समस्याएं सुलझानी चाहिए. भारतीय सेना हमेशा सीमा की रक्षा के लिए तैयार रहती है. हमारे जवान कठिन परिस्थितियों में भी देश की सुरक्षा करते हैं.

लीपा, काजीनाग झरने से होकर गुजरने वाली 9 किलोमीटर ऊंची घाटी है और लंबे समय से घुसपैठ की कोशिशों का एक प्रमुख केंद्र रही है.भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सैन्य शत्रुता समाप्त करने के समझौते पर पहुंचने के बाद से अस्थिर नियंत्रण रेखा पर शांति बनी हुई है. तब से इस समझौते को समय-समय पर बढ़ाया जाता रहा है.

यह तीन दिनों की भीषण सैन्य शत्रुता के बाद हुआ, जब भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान के भीतर नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया. यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.