menu-icon
India Daily

Pahalgam Terror Attack: PM मोदी ने बीच में छोड़ी सऊदी अरब की अपनी यात्रा, लौट रहे हैं दिल्ली

Pahalgam Terror Attack: सरकारी सूत्रों ने बताया कि पहलगाम हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी राजकीय यात्रा को बीच में ही समाप्त कर भारत लौटने का निर्णय लिया है.

Gyanendra Tiwari
Pahalgam Terror Attack: PM मोदी ने बीच में छोड़ी सऊदी अरब की अपनी यात्रा, लौट रहे हैं दिल्ली
Courtesy: Social Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो आज सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे थे, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के कारण अपना दौरा बीच में छोड़ रहे हैं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो विदेशी और दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी अब रात को भारत के लिए रवाना होंगे और उम्मीद है कि वे बुधवार सुबह तक भारत पहुंच जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने आधिकारिक डिनर छोड़ा

सऊदी अरब में प्रधानमंत्री मोदी को एक आधिकारिक डिनर में भाग लेना था, जो जेद्दा में आयोजित किया जा रहा था. हालांकि, इस गंभीर हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने डिनर को छोड़ दिया और अपनी यात्रा को समाप्त करने का निर्णय लिया. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी मुलाकात करनी थी, जो अब नहीं हो सकेगी.

प्रधानमंत्री मोदी की भारत वापसी और सुरक्षा बैठक

प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब से जल्दी लौटेंगे और उनके भारत लौटने के बाद एक महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक बुधवार सुबह होने की संभावना है, जिसमें जम्मू और कश्मीर में हुए इस आतंकवादी हमले की स्थिति पर चर्चा की जाएगी.

हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली

इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के शैडो ग्रुप "The Resistance Front" (TRF) ने ली है. आतंकवादी हमले के बाद जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे हाल के वर्षों में नागरिकों पर हुआ सबसे बड़ा हमला बताया.

यह हमला जम्मू और कश्मीर के पहलगाम के पास बाइसारन नामक क्षेत्र में हुआ, जो एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है और वहां पर्यटक अक्सर पिकनिक मनाने आते हैं. आतंकवादियों ने वहां घुसकर बिना किसी चेतावनी के लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिसमें विदेशी और स्थानीय नागरिक भी शामिल थे. यह हमला पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला है.