Operation Sindoor: कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह? जिन्होंने दुनिया को दी 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में A to Z जानकारी?

सेना की तरफ से वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से बताया है. चलिए जानते हैं कि यह दोनों महिलाएं कौन हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी.

social media
Antima Pal

Operation Sindoor: बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर भारत के लक्षित सैन्य हमलों के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की. चलिए जानते हैं कि कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह कौन हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी. 

दुनिया को दी 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में A to Z जानकारी?

भारत के सुरक्षा तंत्र के विभिन्न अंगों का प्रतिनिधित्व करने वाले तीनों ने मीडिया को जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए घातक पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय वायुसेना द्वारा नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हवाई हमलों के बारे में जानकारी दी.

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी? 

बता दें कि दुनिया को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में A to Z जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात की रहने वाली हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी के दादा भी सेना में थे. कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना के सिग्नल कोर में एक वरिष्ठ अधिकारी हैं. गुजरात की मूल निवासी और बायोकेमिस्ट्री में स्नातकोत्तर कुरैशी एक ऐसे परिवार से आती हैं जिसकी सैन्य विरासत बहुत मजबूत है, उनके दादा भारतीय सेना में सेवारत थे और उनके पति मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री में मेजर हैं.

'ऑपरेशन सिंदूर' पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारत की सोची-समझी प्रतिक्रिया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. भारतीय वायुसेना ने मंगलवार देर रात सटीक हथियारों के साथ पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया और जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूहों से जुड़े ठिकानों को नष्ट कर दिया.