Year Ender 2025

IPL 2026 Auction: कब और कहां होगी आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग? डेट से लेकर वेन्यू और टाइमिंग तक, एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल्स

आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को होने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस नीलामी को आप लाइव कब-कहां और कैसे देख सकते हैं?

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन आज होने वाला है. सभी 10 टीमें अपनी स्क्वॉड को मजबूत बनाने के लिए तैयार हैं. इस बार कुल 77 जगहें भरनी हैं और टीमों के पास कुल 237.55 करोड़ रुपये खर्च करने की छूट है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा पर्स बचा है, जबकि कुछ टीमों को सीमित बजट में काम करना पड़ेगा. आइए जानते हैं ऑक्शन की पूरी जानकारी.

आईपीएल 2026 ऑक्शन कब होगा?

आईपीएल 2026 का खिलाड़ी ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 यानी आज होगा. यह एक दिन का इवेंट होगा और मिनी ऑक्शन के रूप में आयोजित किया जाएगा.

ऑक्शन की टाइमिंग क्या है?

ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. यह शाम तक चल सकता है क्योंकि कई खिलाड़ियों पर बोली लगनी है.

ऑक्शन कहां आयोजित होगा?

यह ऑक्शन अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में होगा. यह लगातार तीसरा साल है जब आईपीएल ऑक्शन भारत के बाहर हो रहा है. इससे पहले दुबई और जेद्दा में ऑक्शन हुए थे.

लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

आईपीएल 2026 ऑक्शन का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा. आप अपने टीवी पर इसे आसानी से देख सकते हैं.

लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फ्री या सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध होगी. मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर आप इसे कहीं भी देख सकते हैं.

टीमों के पास बचा पर्स कितना है?

इस बार कुछ टीमों ने बड़े बदलाव किए हैं इसलिए पर्स में काफी अंतर है. यहां सभी 10 टीमों की बची हुई राशि की लिस्ट है. इस नीलामी में कोलकाता सबसे बड़े पर्स के साथ उतर रही है. उनके पर्स में फिलहाल 64.3 करोड़ रुपए हैं. तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 43.4 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर और हैदराबाद की टीम 25.4 करोड़ रुपए के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है.

  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) - 64.3 करोड़ रुपये  
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) - 43.4 करोड़ रुपये  
  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - 25.5 करोड़ रुपये  
  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) - 22.95 करोड़ रुपये  
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC) - 21.8 करोड़ रुपये  
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) - 16.4 करोड़ रुपये  
  • राजस्थान रॉयल्स (RR) - 16.05 करोड़ रुपये  
  • गुजरात टाइटंस (GT) - 12.9 करोड़ रुपये  
  • पंजाब किंग्स (PBKS) - 11.5 करोड़ रुपये  
  • मुंबई इंडियंस (MI) - 2.75 करोड़ रुपये