Operation Guddar: कुलगाम एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, सेना का एक जवान भी घायल

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों के छुपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद कुलगाम के गुड्डार जंगल में आर्मी, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया.

web
Sagar Bhardwaj

Operation Guddar: जम्मू-कश्मीर के गुलगाम में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों के छुपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद कुलगाम के गुड्डार जंगल में आर्मी, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की सूचना मिलने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था लेकिन आतंकियों द्वारा गोली चलाने के बाद यह सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया.

दो आतंकी ढेर

सेना की चिनार कोर आर्मी ने बताया कि इस अभियान में दो आतंकवादी मारे गए जबकि एक जूनियर कमीशन अधिकारी घायल हो गया. अभी अभियान जारी है और सुरक्षा बल और आतंकियों की पहचान में जुटे हुए हैं.

दोनों तरफ से हुई भीषण गोलीबारी

चिनार कोर ने एक्स पर लिखा, 'सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई जिसमें दो आतंकी मारे गए और एक जूनियर कमीशन अधिकारी घायल हो गया.'