menu-icon
India Daily

Ganesh Chaturthi Immersion: गणपति विसर्जन के दौरान कई जगहों से आई बैड न्यूज, 22 श्रद्धालुओं की मौत, अलग-अलग इलाके में हुई चोरी की वारदातें

इस साल महाराष्ट्र में गणेशोत्सव का उत्साह अपने चरम पर रहा, लेकिन गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कई दुखद हादसों ने उत्सव की चमक को फीका कर दिया. राज्य के विभिन्न हिस्सों से मिली जानकारी के मुताबिक, विसर्जन के दौरान 22 श्रद्धालुओं की मौत की खबरें सामने आई हैं.

garima
Edited By: Garima Singh
Ganesh Chaturthi Immersion: गणपति विसर्जन के दौरान कई जगहों से आई बैड न्यूज, 22 श्रद्धालुओं की मौत, अलग-अलग इलाके में हुई चोरी की वारदातें
Courtesy: X

Ganesh Chaturthi Immersion: इस साल महाराष्ट्र में गणेशोत्सव का उत्साह अपने चरम पर रहा, लेकिन गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कई दुखद हादसों ने उत्सव की चमक को फीका कर दिया. राज्य के विभिन्न हिस्सों से मिली जानकारी के मुताबिक, विसर्जन के दौरान 22 श्रद्धालुओं की मौत की खबरें सामने आई हैं. इनमें से शाहपुर में पांच युवकों के बहने की घटना में दो की मौत हो गई, जबकि उत्तर महाराष्ट्र में पांच, पुणे में चार, विदर्भ में दो, साकीनाका में दो, भायंदर में एक और लालबाग में एक लड़की की मौत की पुष्टि हुई है. इसके अलावा, अंधेरी में पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

गणेशोत्सव महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाता है, और इस बार भी लालबागचा राजा के विसर्जन जुलूस में लाखों भक्त शामिल हुए. यह भव्य जुलूस, जो लगभग 32 से 35 घंटे तक चला, लालबाग से गिरगांव चौपाटी तक पहुंचा. भक्त गणपति के अंतिम दर्शन के लिए पैदल यात्रा करते रहे. इस दौरान श्रद्धा और भक्ति का माहौल तो था, लेकिन जेबकतरों और स्नैचरों ने भीड़ का फायदा उठाकर कई भक्तों को निशाना बनाया. मुंबई पुलिस के अनुसार, जुलूस के दौरान 100 से अधिक मोबाइल चोरी की शिकायतें दर्ज की गईं.

चोरी की घटनाओं ने बढ़ाई चिंता

विसर्जन जुलूस के दौरान चोरी की घटनाएं चिंता का विषय बन गईं. कालाचौकी पुलिस थाने के बाहर शिकायत दर्ज कराने वालों की लंबी कतारें देखी गईं. अब तक 10 मामले आधिकारिक रूप से दर्ज किए गए हैं, जिनमें से चार चोरी हुए फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, सोने की चेन चोरी के सात मामले सामने आए, जिनमें से दो चेन बरामद की गई हैं और 12 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि संगठित गिरोह हर साल की तरह इस बार भी सक्रिय रहे और भीड़ का फायदा उठाकर सैकड़ों भक्तों को निशाना बनाया.

ड्रोन के अनधिकृत इस्तेमाल पर कार्रवाई

विसर्जन जुलूस के दौरान ड्रोन के अनधिकृत उपयोग को लेकर भी भोईवाड़ा पुलिस ने कई मामलों में केस दर्ज किए हैं. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की कड़ी तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद, इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

पुलिस की अपील: रहें सतर्क

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे धार्मिक आयोजनों में शामिल होने के दौरान सतर्क रहें. “अपने मोबाइल फोन, आभूषण और कीमती सामान को सुरक्षित रखें,” पुलिस ने कहा. गणेशोत्सव जैसे बड़े आयोजनों में भीड़ का फायदा उठाने वाले असामाजिक तत्वों से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है.