Bengali Identity Controversy: बंगाली नहीं, बांग्लादेशी? ममता बनर्जी का फूटा गुस्सा, दिल्ली पुलिस की चिट्ठी पर छिड़ा सियासी संग्राम
दिल्ली पुलिस द्वारा 'बांग्लादेशी भाषा' शब्द के प्रयोग से उठे विवाद ने बंगाल और केंद्र सरकार के बीच तनाव को हवा दे दी है. ममता बनर्जी ने इसे बंगालियों का अपमान बताया, जबकि बीजेपी ने इसे अवैध घुसपैठियों की पहचान के संदर्भ में बताया. तृणमूल कांग्रेस ने इसे 'भाषाई रंगभेद' कहा है.
Bengali Identity Controversy: दिल्ली पुलिस के एक पत्र में 'बांग्लादेशी भाषा' शब्द के इस्तेमाल को लेकर उठे विवाद ने सोमवार को राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे बंगालियों के प्रति अपमानजनक और संविधान विरोधी करार दिया.
रविवार को ममता बनर्जी ने X पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि दिल्ली पुलिस बंगाली को 'बांग्लादेशी भाषा' बता रही है, जो न केवल अपमानजनक है बल्कि भारत में बंगाली भाषा बोलने वाले करोड़ों लोगों का अपमान है.
अमित मालवीय ने दिया जवाब
बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने जवाब में ममता बनर्जी के बयानों को खतरनाक रूप से भड़काऊ बताया और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA के तहत कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बंगाली को बांग्लादेशी भाषा नहीं कहा, बल्कि यह संदर्भ अवैध घुसपैठियों की पहचान से जुड़ा है.
भारतीय बंगाली से भिन्न
मालवीय ने दावा किया कि पुलिस ने 'बांग्लादेशी भाषा' शब्द का प्रयोग केवल उन भाषाई स्वरूपों के लिए किया जो भारतीय बंगाली से भिन्न हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी बंगला में सिलहटी जैसे उपभाषाएं शामिल हैं, जो भारतीय बंगालियों के लिए लगभग अपरिचित हैं.
जातीयता को दर्शाता
उन्होंने यह भी जोड़ा कि 'बंगाली' शब्द एक संपूर्ण भाषा नहीं है बल्कि एक जातीयता को दर्शाता है, इसलिए पुलिस ने 'बांग्लादेशी भाषा' को शॉर्टहैंड के तौर पर इस्तेमाल किया. इस पर तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. पार्टी ने कहा कि यह कहना कि 'बंगाली' कोई भाषा नहीं है, एक गंभीर और खतरनाक औचित्य है जो केंद्र सरकार की बंगाली पहचान के प्रति शत्रुता को दर्शाता है. पार्टी ने इसे 'भाषाई रंगभेद' बताया.
ममता बनर्जी ने बताया राष्ट्रीय अपमान
विवादित पत्र दिल्ली में स्थित बंग भवन को भेजा गया था और यह एक विदेशी नागरिकता कानून से जुड़ी जांच का हिस्सा था. ममता बनर्जी ने इसे 'राष्ट्रीय अपमान' बताया और कहा कि यह सभी बंगाली भाषियों का अपमान है, और इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता.'
और पढ़ें
- PM मोदी सेंट्रल विस्टा के नए बिल्डिंग का करेंगे उद्घाटन, 'कर्तव्य भवन' में इन विभागों का बनेगा कार्यालय
- जम्मू-कश्मीर को वापस मिलेगा राज्य का दर्जा! पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
- Operation Mahadev: GPS से लेकर DNA तक, पहलगाम हमलावरों का पाकिस्तान से संबंध कैसे हुआ उजागर