नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. नामांकन प्रक्रिया 19 जनवरी यानी आज भाजपा मुख्यालय में होगी. इस मौके पर पार्टी मुख्यालय में शक्ति प्रदर्शन देखने को मिल सकता है.
लगभग सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मौजूद रहने की संभावना है. नितिन नबीन को हाल ही में भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. पार्टी सूत्रों के अनुसार उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का समर्थन प्राप्त है.
Delhi: BJP National Working President Nitin Nabin is set to file his nomination today. He will proceed directly to the party's national office from his residence.
— IANS (@ians_india) January 19, 2026
(Visuals from outside his residence) pic.twitter.com/Zk53nczfte
ऐसे में उनके निर्विरोध रूप से भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की संभावना जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के लक्ष्मण द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने का समय दोपहर दो बजे से चार बजे तक तय किया गया है.
नामांकन पत्रों की जांच चार बजे से पांच बजे के बीच होगी. इसके बाद उम्मीदवारों को शाम पांच बजे से छह बजे तक नाम वापस लेने का विकल्प मिलेगा. यदि आवश्यकता पड़ी तो 20 जनवरी को मतदान कराया जाएगा. उसी दिन नए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी.
भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और विभिन्न राज्य परिषदों के प्रतिनिधियों से बने निर्वाचन मंडल द्वारा चुना जाता है. पूरी प्रक्रिया राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में होती है. भाजपा के संविधान के अनुसार उम्मीदवार को कम से कम 15 साल का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है. साथ ही उसे पार्टी में चार कार्यकाल पूरे करने चाहिए. उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव कम से कम पांच राज्यों से आए 20 सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना अनिवार्य है.
नितिन नबीन बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता माने जाते हैं. उनका जन्म पटना में हुआ था. वह दिवंगत नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा के पुत्र हैं, जो भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक थे. पिता के निधन के बाद नितिन नबीन ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा. उन्होंने पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया है.
नितिन नबीन 2006 के उपचुनाव में जीत के बाद लगातार 2010, 2015, 2020 और 2025 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 51 हजार से अधिक मतों से हराया. वर्तमान में वह नीतीश कुमार सरकार में सड़क निर्माण और शहरी विकास मंत्री हैं.
जदयू के साथ गठबंधन प्रबंधन और एनडीए की जीत में उनकी भूमिका अहम मानी जाती है. बिहार के अलावा, नबीन ने छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी के प्रभारी के रूप में भी काम किया है, जो पार्टी के नेशनल फ्रेमवर्क में उनके बढ़ते प्रभाव को दिखाता है.