Delhi NCR Expressway Bike Ban: हाईवे पर बाइक-ऑटो की एंट्री पर नितिन गडकरी सख्त, दिल्ली पुलिस को दिए कड़े निर्देश
Delhi NCR Expressway Bike Ban: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि एक्सप्रेसवे पर बाइक और ऑटो के प्रवेश पर रोक को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Delhi NCR Expressway Bike Ban: दिल्ली-एनसीआर की हाई-स्पीड एक्सप्रेसवे और एक्सेस कंट्रोल सड़कों पर बाइक और ऑटो के प्रवेश को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने चिंता जताई है. उन्होंने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि इन सड़कों पर पहले से लागू दोपहिया और तिपहिया वाहनों के प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाए ताकि हादसों में कमी लाई जा सके.
यह निर्देश 4 जून को हुई एक अहम बैठक में दिए गए, जिसमें दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और सीएम रेखा गुप्ता भी मौजूद थे. बैठक में यह बात प्रमुखता से उठी कि दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-गुड़गांव, द्वारका और बदरपुर एलिवेटेड हाईवे पर इन वाहनों का प्रतिबंधित प्रवेश जारी है, फिर भी इन सड़कों पर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
NHAI और मंत्रालय की रिपोर्ट पर कार्रवाई
NHAI और सड़क परिवहन मंत्रालय की बैठक में एक्सप्रेसवे पर बाइक और ऑटो के प्रवेश का मुद्दा उठाया गया. अधिकारियों ने बताया कि स्पष्ट साइनेज और नियमों के बावजूद इन वाहनों का प्रवेश जारी है, जिससे हादसे हो रहे हैं.
इस पर गडकरी ने पुलिस को निर्देश दिया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और हादसों को रोका जा सके. गडकरी का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और नियमों का पालन करवाना है.
अनुशासन ही सुरक्षा की कुंजी
गडकरी ने कहा, 'हाई स्पीड सड़कों पर सुरक्षा के लिए अनुशासन जरूरी है. यदि उल्लंघन करने वालों को दंड का डर होगा, तो वे नियम तोड़ने से बचेंगे. पुलिस को इस दिशा में पूरी सख्ती दिखानी चाहिए.' इसके अलावा गडकरी ने MCD को निर्देश दिया कि एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे से अवैध होर्डिंग और विज्ञापन तत्काल हटाए जाएं, क्योंकि ये चालकों का ध्यान भटका सकते हैं और जानलेवा हादसों का कारण बन सकते हैं.
Also Read
- Sohrab Absconding News: पैरोल पर बाहर आया सीरियल किलर सोहराब फरार, तिहाड़ जेल में मचा हड़कंप
- Kolkata Gang Rape: गुनाह करने के बाद कई प्रभावशाली लोगों से मिला मोनोजीत! घूम-घूमकर मांगता रहा मदद
- पूर्व CJI चंद्रचूड़ सरकारी बंगले में तय सीमा से अधिक समय तक रुके, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा हस्तक्षेप



