IND Vs NZ

महाराष्ट्र में रफ्तार का कहर, पेड़ से टकराकर कार के उड़े परखच्चे; सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

Social Media
Anuj

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां पुणे जाने वाले नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

देवदर्शन के लिए निकले थे सभी लोग

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग देवदर्शन के लिए पनवेल से अक्कलकोट जा रहे थे. यह हादसा सोलापुर-पुणे नेशनल हाईवे पर मोहोल के पास देवदरी पाटी क्षेत्र में रात करीब 12 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

मौके पर मची अफरा-तफरी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन पांच लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी. मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. इस हादसे के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

उदयपुर में दो कारों की टक्कर

वहीं, राजस्थान के उदयपुर में भी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. शनिवार तड़के पुराने अहमदाबाद हाईवे पर दो कारों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

4 युवकों की दर्दनाक मौत

यह हादसा सवीना थाना क्षेत्र के नेला तालाब के पास हुआ. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मोहम्मद अयान, आदिल कुरैशी, शेर मोहम्मद और गुलाम ख्वाजा के रूप में हुई है. सभी मृतक उदयपुर के ही रहने वाले थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर कर दिया है.