'अपनी मर्जी से किया इस्लाम कबूल', पाकिस्तान में रुकी पंजाब की सरबजीत का नया वीडियो आया सामने
पंजाब की सरबजीत कौर पाकिस्तान में रुकी हैं और नए वीडियो में दावा किया है कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल कर नासिर हुसैन से निकाह किया है. तीर्थयात्रा के बाद न लौटने से परिवार चिंतित है और मामला संवेदनशील बना हुआ है.
नई दिल्ली: पंजाब के कपूरथला जिले की रहने वाली सरबजीत कौर का पाकिस्तान से एक नया वीडियो सामने आने के बाद मामला और पेचीदा हो गया है. वीडियो में सरबजीत कौर एक व्यक्ति के साथ बैठी नजर आती हैं और साफ शब्दों में कहती हैं कि उन्होंने अपनी इच्छा से इस्लाम धर्म अपनाया है और पाकिस्तान के नासिर हुसैन से निकाह किया है. उनका कहना है कि न तो किसी ने उन पर दबाव डाला, और न ही उनका अपहरण हुआ है.
यूनियन काउंसिल में पंजीकृत भी कराया
सरबजीत कौर चार नवंबर को सिख तीर्थयात्रियों के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थीं. यह जत्था बाबा गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर ननकाना साहिब जाने वाला था. करीब दो हजार भारतीय श्रद्धालु इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए थे. नियमों के अनुसार सभी यात्रियों को 13 नवंबर को भारत वापस लौटना था, लेकिन सरबजीत उनके साथ नहीं आईं, जिसके बाद परिवार और प्रशासन में चिंता बढ़ गई.
इसी बीच पाकिस्तान के वकील अहमद हसन पाशा ने बताया कि सरबजीत कौर और नासिर हुसैन ने 5 नवंबर को इस्लाम कबूल करने का प्रमाणपत्र बनवाया था. इतना ही नहीं, दोनों ने अपना विवाह शेखपुरा की यूनियन काउंसिल में पंजीकृत भी कराया है. अदालत में जमा किए गए दस्तावेजों के अनुसार नासिर हुसैन की उम्र 43 वर्ष है और मेहर की रकम 10 हजार रुपये तय की गई है. प्रमाणपत्र में यह भी उल्लेख है कि नासिर पहले से शादीशुदा हैं और उन्हें दूसरी शादी के लिए किसी अतिरिक्त अनुमति की आवश्यकता नहीं पड़ी.
जानें किस मोड़ पर पंहुचा मामला
सरबजीत ने अपने बयान में यह भी खुलासा किया कि जब वह भारत से पाकिस्तान आई थीं, तो उनके पास केवल तीन कपड़े थे और कोई अतिरिक्त सामान नहीं था. 7 नवंबर को उन्होंने शेखपुरा के न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करवाया था, जिसमें उन्होंने दोहराया कि वह पाकिस्तान अपनी मर्जी से आई हैं और भारत लौटना नहीं चाहतीं.
हालांकि उनके परिवार का कहना है कि सरबजीत का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है और नासिर का मोबाइल फोन भी बंद है, जिससे आशंकाएं और बढ़ गई हैं. भारतीय अधिकारियों ने भी मामले पर नजर बनाए रखी है, क्योंकि एक भारतीय नागरिक का पाकिस्तान में रुक जाना स्वाभाविक रूप से संवेदनशील विषय माना जा रहा है. सरबजीत के इस वीडियो के बाद अब पूरा मामला नए मोड़ पर पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में स्थिति कैसे बदलती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं.