menu-icon
India Daily

नवीं मुंबई की एक बिल्डिंग में लगी आग, 6 साल के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत

Navi Mumbai Fire: नवी मुंबई में एक बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें 6 साल के एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Navi Mumbai Fire
Courtesy: IANS X

Navi Mumbai Fire: नवी मुंबई में सोमवार और मंगलवार की रात लगभग 2 बजे एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग लग गई. इससे 6 साल के एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना वाशी के रहेजा कॉम्प्लेक्स में हुई, जहां तीन फ्लैट में आग लग गई थी. आग कैसे लगी इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. कारण जानने के लिए अधिकारियों ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. 

आग लगने का पता चलते हुए फायर ब्रिगेड और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग बुझने के समय तक काफी नुकसान हो चुका था. 

इन लोगों की हुई मौत:

जान गंवाने वालों की पहचान वैदिक बालकृष्ण (6 साल), पूजा राजन (39 साल), सुंदर बालकृष्णन (46 साल) और कमल हीरालाल जैन (84 साल) के रूप में हुई है. चार मौतों के साथ, आग में नौ अन्य घायल हो गए. इन सभी का इलाज चल रहा है. जो लोग घायल हुए हैं उनमें मनबेंद्र घोष (69 साल), मल्लिका घोष (58 साल), रितिका घोष (39 साल), भावना जैन (49 साल), महावीर जैन (51 साल), कृष जैन (21 साल), निर्मल जैन (53 साल), मेहुल जैन (32 साल) और सुमंती टोपनो (18 साल) शामिल हैं. 

कफ परेड में भी लगी थी आग:

सोमवार सुबह करीब 4:15 बजे मुंबई में एक 15 वर्षीय लड़के की आग लगने से मौत हो गई. आग कफ परेड, कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग पर शिवशक्ति नगर की एक छोटी सी चॉल में लगी. मरने वाले लड़के की पहचान यश विट्ठल खोत के रूप में हुई है. इस आग में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में देवेंद्र चौधरी (30 साल), विराज खोत (13 साल) और संग्राम कुरने (25 साल) शामिल हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज किया जा रहा है.