National Girl Child Day 2025: क्यों हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस, जानें महत्व और इतिहास
इस साल, 2025 की थीम 'सशक्त बेटियां, उज्ज्वल भविष्य' पर जोर देती है. यह थीम लड़कियों को समान अवसर देने और उन्हें समाज में अपनी जगह बनाने के लिए प्रेरित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
National Girl Child Day 2025: हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जाता है. यह खास दिन लड़कियों के अधिकारों और उनके भविष्य को बेहतर बनाने के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित है. इस दिन का उद्देश्य है यह सुनिश्चित करना कि लड़कियां सुरक्षित, स्वस्थ और शिक्षित जीवन जी सकें, बचपन से लेकर युवावस्था तक.
इस साल, 2025 की थीम 'सशक्त बेटियां, उज्ज्वल भविष्य' पर जोर देती है. यह थीम लड़कियों को समान अवसर देने और उन्हें समाज में अपनी जगह बनाने के लिए प्रेरित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
राष्ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत 2008 में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने की थी. इस दिन को मनाने का उद्देश्य बेटियों के प्रति होने वाले भेदभाव, बाल विवाह और कन्या भ्रूण हत्या जैसी गंभीर समस्याओं को रोकना है.
- इस दिन का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण पर जोर देना.
- समाज में मौजूद जेंडर असमानता को समाप्त करना
- लड़कियों के विकास के लिए लोगों को जागरूक करना
महत्व
राष्ट्रीय बालिका दिवस हर लड़की को अच्छी शिक्षा का अधिकार मिलने पर जोर देता है. इसके साथ बेटियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना और लड़कियों को व्यक्तिगत और पेशेवर विकास के समान अवसर प्रदान करना. यह दिन समाज को यह याद दिलाता है कि लड़कियां न केवल परिवारों का भविष्य हैं बल्कि समाज और देश की तरक्की का आधार भी हैं.
राष्ट्रीय बालिका दिवस को मनाने के लिए आप कई तरह से मनाया जाता है. लड़कियों की शिक्षा और सशक्तिकरण पर जागरूकता फैलाने के लिए रैलियां और कैंपेन चलाई जाती है. बेटियों की भलाई और उनके अधिकारों पर ध्यान देने के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
कोट्स
- जब लड़कियां शिक्षित होती हैं, तो उनके देश मजबूत और समृद्ध होते हैं – मिशेल ओबामा
- हम सभी तब तक सफल नहीं हो सकते, जब तक आधी आबादी पीछे है – मलाला यूसुफजई
- सभी छोटी बच्चियों से: कभी भी यह मत सोचो कि तुम कमजोर हो. तुम मूल्यवान और ताकतवर हो. – हिलेरी क्लिंटन