मुंबई: विक्रोली में भूस्खलन से 2 लोगों की मौत, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Mumbai Rains: मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है.

Shilpa Srivastava

Mumbai Rains: महाराष्ट्र: IMD ने मुंबई के कई इलाकों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया था. आज सुबह से ही मुंबई में भारी बारिश हो रही है जिससे जगह-जगह पानी जमा हो गया. विक्रोली पश्चिम में भूस्खलन के चलते दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब पास के पहाड़ी इलाके से मिट्टी और पत्थर एक झोपड़ी पर गिरे. इलाज राजावाड़ी अस्पताल में चल रहा है.

मुंबई पुलिस ने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें मौसम विभाग ने बारिश में कहीं भी यात्रा करने से मना किया है. IMD ने आग्रह किया है कि ऑरेंज अलर्ट के बीच अनावश्यक यात्रा से बचे.