menu-icon
India Daily

मुंबई के नायर अस्पताल को मिली बम की धमकी, हाई अलर्ट पर आई पुलिस, जांच में धमकी निकली फर्जी

यह घटना उस धमकी भरे कॉल के दो दिन बाद हुई है जिसमें दावा किया गया था कि मुंबई में 400 किलोग्राम आरडीएक्स ले जाने वाले 34 मानव बम लगाए गए हैं. फिलहाल, पुलिस की जांच पड़ताल में ये सभी धमकियांं फर्जी मिली.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Mumbai Police
Courtesy: X

महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार (7 सितंबर) को नायर अस्पताल को मिली ताजा बम धमकी के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. अधिकारियों के अनुसार, शनिवार रात करीब 11 बजे डीन के आधिकारिक ईमेल पते पर एक धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें अस्पताल कैंपस को उड़ाने की योजना की चेतावनी दी गई. इस सूचना के बाद तुरंत पुलिस और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) ने कैंपस की गहन तलाशी ली. हालांकि, कई घंटों की जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, और धमकी को फर्जी करार कर दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मुंबई में दो दिन पहले आई एक अन्य डरावनी धमकी के बाद हुई, जिसमें दावा किया गया था कि शहर में 34 "मानव बम" और 400 किलो आरडीएक्स से लदे वाहनों को तैनात किया गया है, जो "पूरे शहर को हिला देगा." यह धमकी शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर आई थी, जिसे "लश्कर-ए-जिहादी" नामक संगठन से जोड़ा गया. 

34 मानव बम और 400 किलो RDX की धमकी

गणेश चतुर्थी के 10-दिवसीय उत्सव के समापन पर गणेश विसर्जन के दौरान लाखों लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने और सतर्कता बनाए रखने के लिए 21,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. इस धमकी में कहा गया था कि 34 वाहनों में विस्फोटक रखे गए हैं, जो "एक करोड़ लोगों को मार डालेंगे." हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. दरअसल, नोएडा से एक 51 साल के ज्योतिषी को अपने दोस्त को फंसाने के लिए फर्जी धमकी भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

मुंबई में फर्जी धमकियों की बढ़ती संख्या

नायर अस्पताल की घटना मुंबई में हाल के महीनों में फर्जी धमकियों की बढ़ती सूची में शामिल हो गई है. सोमवार को ठाणे से एक 43 वर्षीय व्यक्ति को कालवा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की फर्जी धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अगस्त में, गिरगांव के इस्कॉन मंदिर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसे बीडीडीएस की जांच के बाद फर्जी घोषित किया गया.