menu-icon
India Daily

मुंबई मेट्रो-3 की सवारी 9 अक्टूबर से, कफ परेड से वर्ली का सफर, जानें टाइमिंग से लेकर टिकट तक सारी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (8 अक्टूबर) को मुंबई मेट्रो-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे. मुंबईवासियों को आरे से कफ परेड तक पूरी भूमिगत लाइन की सौगात मिल जाएगी. यात्रियों के लिए यह सेवा 9 अक्टूबर से शुरू होगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Mumbai Metro-3
Courtesy: Social Media

Mumbai Metro-3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (8 अक्टूबर) को मुंबई मेट्रो-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे. मुंबईवासियों को आरे से कफ परेड तक पूरी भूमिगत लाइन की सौगात मिल जाएगी. यात्रियों के लिए यह सेवा 9 अक्टूबर से शुरू होगी. मुंबई मेट्रो लाइन 3 की कुल लंबाई 33.5 किलोमीटर है, जिसमें कफ परेड से आरे कॉलोनी तक 27 स्टेशन शामिल हैं. 

कफ परेड से आने वालों के लिए  प्रवेश और निकास द्वार क्या हैं? क्या ट्रेनों की आवृत्ति में कोई बदलाव होगा? समय और टिकट की कीमतें क्या हैं? इन सब सवालों का जवाब हम देने की कोशिश करेंगे. 

कफ परेड से आने-जाने वालों के लिए छह प्रवेश/निकास प्वाइंट ये हैं.

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल

धोभी घाट - डॉ अम्बेडकर नगर

सेंट फ्रांसिस जेवियर्स चैपल

प्रेसिडेंट होटल

होटल ओजोन इन

मेट्रो की आवाजाही 

आरे और कफ परेड के बीच भूमिगत मेट्रो 3 लाइन पर यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.  रिपोर्ट के अनुसार, व्यस्त समय में इस लाइन पर हर पांच मिनट में मेट्रो सेवाएं चलेंगी, जिससे यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी. मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने प्रतिदिन 280 फेरे चलाने की तैयारी पूरी कर ली है.

मुंबई मेट्रो-3: आरे से कफ परेड

एमएमआरसी ने 33.9 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बनाई है, जिसमें कुल 27 स्टेशन हैं. आरे से बीकेसी तक लाइन का पहला चरण 12.69 किलोमीटर लंबा है और 7 अक्टूबर, 2024 से यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा. बीकेसी से आचार्य आत्रे चौक (वर्ली नाका) तक दूसरा चरण 9.77 किलोमीटर लंबा है और इसका उद्घाटन 9 मई, 2025 को हुआ था. इन दोनों चरणों के साथ, आरे और आचार्य आत्रे चौक के बीच कुल 16 स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं शुरू हो गई हैं और प्रतिदिन औसतन 70,000 यात्री इस मार्ग का उपयोग कर रहे हैं. आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक 11.2 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो सेवा अपने अंतिम चरण में कल से शुरू हो जाएगी. इस रूट के लिए कुल 28 मेट्रो ट्रेनें तैयार रखी गई हैं.

मुंबई मेट्रो-3: किराया और समय

मेट्रो 3 लाइन से प्रतिदिन लगभग 13 लाख यात्रियों के यात्रा करने की उम्मीद है. किराया भी न्यूनतम 10 रुपये से अधिकतम 70 रुपये तक रखा गया है, जिससे यात्रा किफायती हो जाएगी. सुबह पहली ट्रेन 5:55 बजे और रात की आखिरी ट्रेन 10:30 बजे रवाना होगी. अंतिम चरण में 11 स्टेशन इस प्रकार हैं: कफ परेड, विधान भवन, चर्चगेट, हुतात्मा चौक, सीएसएमटी, कालबादेवी, गिरगाँव, ग्रांट रोड, मुंबई सेंट्रल, महालक्ष्मी और विज्ञान संग्रहालय. भूमिगत मेट्रो 3 परियोजना जनवरी 2017 में शुरू हुई थी.