Mumbai Jogeshwari Multi Storey Building Fire: मुंबई के जोगेश्वरी में बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. खबरों के अनुसार, आग सुबह करीब 10.51 बजे लगी. यह घटना जेएनएस बिजनेस सेंटर की ऊपरी मंजिलों पर लगी. यह इमारत जोगेश्वरी में गांधी स्कूल के पास एसवी रोड पर स्थित है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग के दूसरे हिस्से में 10-15 लोग फंसे हुए हैं. साथ ही आगे कहा कि वो सुरक्षित हैं. बचाव अभियान भी जारी है. इसके साथ एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 12 दमकल गाड़ियों और फायर फाइटिंग इक्यूप्मेंट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.
#WATCH | Maharashtra: People seen stranded on the top floor of JMS Business Centre in Jogeshwari West area of Mumbai where a massive fire has broken out. Fire tenders present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/htbPRNz5nM
— ANI (@ANI) October 23, 2025
उन्होंने बताया कि कई एजेंसियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है. आग लगने के कारणों समेत बाकी की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
खबर अपडेट हो रही है...