menu-icon
India Daily

मुंबई: जोगेश्वरी बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

Mumbai Jogeshwari Multi Storey Building Fire: मुंबई के जोगेश्वरी में बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Mumbai Fire
Courtesy: X (Twitter)

Mumbai Jogeshwari Multi Storey Building Fire: मुंबई के जोगेश्वरी में बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. खबरों के अनुसार, आग सुबह करीब 10.51 बजे लगी. यह घटना जेएनएस बिजनेस सेंटर की ऊपरी मंजिलों पर लगी. यह इमारत जोगेश्वरी में गांधी स्कूल के पास एसवी रोड पर स्थित है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग के दूसरे हिस्से में 10-15 लोग फंसे हुए हैं. साथ ही आगे कहा कि वो सुरक्षित हैं. बचाव अभियान भी जारी है. इसके साथ एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 12 दमकल गाड़ियों और फायर फाइटिंग इक्यूप्मेंट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

उन्होंने बताया कि कई एजेंसियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है. आग लगने के कारणों समेत बाकी की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
 

खबर अपडेट हो रही है...