मातम में तब्दील हुई दिवाली की खुशियां, मुंबई में आग से झुलसकर एक बालक की हुई दर्दनाक मौत
Mumbai Fire: अधिकारियों को अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. शुरुआती आकलन से पता चलता है कि यह बिजली के तारों या इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी में खराबी के कारण लगी होगी.
Mumbai Fire: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दिवाली की सुबह ऐसा हादसा हो गया, जिससे एक परिवार की दिवाली की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी. दरअसल दक्षिण मुंबई के कफ परेड में कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग पर स्थित शिवशक्ति नगर की एक चॉल में सोमवार तड़के आग लगने, जिसमें एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.
अगलगी की इस घटना को लेकर अग्निशमन और नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 4:15 बजे एक मंजिला चॉल में हुई. बताया जा रहा है कि आग पहली मंजिल पर बिजली के तारों, तीन इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों और घरेलू सामानों तक ही सीमित रही.
सिमित रहा आग का दायरा
अगलगी की इस घटना में 4 लोग घायल हुए, जिन्हें सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने यश विट्ठल खोत (15) को मृत घोषित कर दिया. एक दमकल गाड़ी तुरंत भेजी गई और सुबह 4:35 बजे तक आग बुझा दी गई, जिससे आग और फैलने से बच गई. गनीमत ये रही कि आग का दायरा सिमित रहा, हालांकि यह जानलेवा साबित हुई.
आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया है पता
अधिकारियों को अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. शुरुआती आकलन से पता चलता है कि यह बिजली के तारों या इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी में खराबी के कारण लगी होगी, लेकिन आगे की जांच जारी है.
और पढ़ें
- Hijab Row In Kerala: केरल में हिजाब प्रतिबंध को लेकर बढ़ा विवाद, स्कूल के बैन पर बवाल, शिक्षा विभाग ने दी अनुमति
- Diwali 2025: पीएम मोदी ने दिवाली पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, बोले- 'सकारात्मकता का भाव चारों ओर फैले'
- Diwali 2025: दिवाली के दिन अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु, पूजा-अर्चना से की दिन की शुरुआत