Assam: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान लगे 'मोदी-मोदी', 'जय श्री राम' के नारे, राहुल ने दी Flying Kiss
Congress Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को असम में है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राज्य के सोनितपुर जिले से बस के जरिए गुजर रहे थे
Congress Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को असम में है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राज्य के सोनितपुर जिले से बस के जरिए गुजर रहे थे, लेकिन वहां पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की ओर से मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे. बड़ी संख्या में लोगों को देखते हुए राहुल गांधी ने बस रुकवा दी और लोगों से मिलने नीचे आ गए. बाद में वो बस में बैठकर लोगों को लगातार फ्लाइंग किस करते दिखे. बाद में नागांव में राहुल गांधी ने कहा कि वो चाहें जितने पोस्टर फाड़ लें हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
'सबके लिए खुली है मोहब्बत की दुकान'
'युवाओं का सपना तोड़ा'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा, “मेरे पास 4 युवा आए और कहा कि हमारे जैसे करीब 1,50,000 युवा हैं, हमने क्या अपराध किया? उन्होंने बताया कि डेढ़ लाख युवाओं ने सेना में शामिल होने की कोशिश की, उन्होंने इसके लिए परीक्षा दी, फिर फीजिकल और मेडिकल टेस्ट सब हुआ. मोदी सरकार ने उन्हें लिखा कि उन्हें सेना के लिए चुन लिया गया है, लेकिन कोरोना आ गया और उन्हें इंतजार करने के लिए कहा गया. उनसे ये कहा गया कि उन्हें कोरोना खत्म होने के बाद भर्ती कर लिया जाएगा.'' उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने इन डेढ़ लाख युवाओं को 3 साल तक इंतजार कराया. फिर 3 साल के इंतजार के बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें सेना में भर्ती नहीं किया जाएगा. साथ ही वे अग्निवीर भी नहीं बन सकते. इन युवाओं का सेना में शामिल होने का सपना था.