Mizoram Election Result 2023 : मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती आज की जाएगी. पहले 3 दिसंबर को ही नतीजे जारी किए जाने थे लेकिन राजनीतिक दलों, गैर सरकारी संगठनों, चर्च और छात्र संगठनों की अपील के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल दी थी. आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. 40 सीटों वाले मिजोरम की सत्ता पर कौन काबिज होगा? इसका फैसला आज हो जाएगा.
मिजोरम में विधानसभा चुनाव की आज होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. 13 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. इन केंद्रों में राज्य की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना हॉल बनाया गया है. पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी. इसके बाद सुबह 8 बजकर 30 मिनट से EVM में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी.
मिजोरम में वोटों की गिनती आज, कुछ ही देर में काउंटिंग होगी शुरू. #IndiaDailyLive पर देखें पल-पल की अपडेट#ElectionResults #Mizoram #MizoramElections2023 #ResultsOnIndiaDaily #ElectionIndiaKa #AssemblyResults pic.twitter.com/XG7ZteZWlR
— India Daily Live (@IndiaDLive) December 4, 2023Also Read
- Ravindra Singh Bhati की हो रही देश भर में चर्चा, जिसने भाजपा को घुटनों पर गिराया, जानें कैसा रहा राजनीतिक सफर
- Chhattisgarh Election Result: 'जनता का जनादेश सिर आंखों पर', राजभवन पहुंच छत्तीसगढ़ के CM बघेल ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
- 'रमण रेड्डी' जिसने तेलंगाना के वर्तमान और होने वाले सीएम को दी करारी शिकस्त
मिजोरम में 3 पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. सत्तारूढ़ मिज़ो नेशनल फ्रंट (MNF), मुख्य विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस सरकार बनाने के लिए सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी 23 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. आम आदमी पार्टी ने भी 4 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं. 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं.
मिजोरम के कुल 8.52 लाख मतदाताओं में से 80.66% ने 7 नवंबर को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. आज 174 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा. इनमें 16 महिलाएं भी चुनावी मैदान में हैं.
मिजोरम में 7 नवंबर को 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान डाले गए थे. इस वक्त राज्य में मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकार है. मुख्यमंत्री जोरामथांगा को उम्मीद है कि जनता उन्हें ही चुनेगी. लेकिन ये तो वोटों की गिनती के बाद ही तय हो पाएगा कि यहां किसकी सरकार बन रही है. विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.