Women World Cup 2025

Meghalaya Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम ने कहां छुपाए थे गहने? पुलिस ने खोले कई राज

Meghalaya Murder Case: राजा रघुवंशी के हत्या मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब मेघालय पुलिस ने बताया कि उन्होंने सोनम रघुवंशी से यह जानने की कोशिश की है कि हत्या के बाद राजा के गहने कहां छिपाए गए हैं. सोनम ने इसका जवाब भी दिया है.

Imran Khan claims
Social Media

Meghalaya Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. सोनम रघुवंशी धीरे-धीरे अपने सारे जुर्म कबूल कर रही है. इसी बीच मेघालय पुलिस सोनम से राजा रघुवंशी के गायब आभूषणों को लेकर सवाल कर रही है. सोनम ने इन आभूषणों को किसी जगह पर छिपा रखा है. 

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेघालय के डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग ने कहा कि सोनम रघुवंशी ने जांचकर्ताओं को बताया है कि राजा रघुवंशी के आभूषणों को एक खास जगह पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि सोनम से आगे की पूछताछ की जा रही है. साथ ही उनके द्वारा बताए गए जगहों की जांच भी की जाएगी. 

लव ट्रैंगल के अलावा अन्य पहलुओं की जांच

नोंग्रांग ने इस मामले पर अपडेट देते हुए कहा कि पुलिस ना केवल लव ट्रैंगल बल्कि इसके अलावा अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इस मामले में यह जांच कर रहे हैं कि क्या इसके अलावा भी कोई वजह से कि कोई पत्नी शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने पति से इतना ज्यादा दुश्मनी कर ले. सभी कड़ी को जोड़कर जांच की जा रही है, जिससे की कोई भी प्वाइंट मिस ना हो जाए. पुलिस ने इस मामले में उन हथियारों को भी बरामद कर लिया है, जिससे की इस घटना को अंजाम दिया गया था. 

पूरे देश में चर्चा का विषय 

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है. इस मामले ने देश में एक चर्चा का नया विषय दिया है. इस मामले में सोनम और राजा शादी के बाद हनीमून के लिए मेघालय गए थे और फिर वहीं से दोनों लापता हो गए. हालांकि कुछ दिनों की तलाश के बाद राजा का शव एक झरने के किनारे मिला, वहीं सोनम कई दिनों तक फरार रही. हालांकि मेघालय पुलिस को सोनम पर शक होना शुरू हो गया था, जिसके बाद सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में धीरे-धीरे और खुलासे होते गए और मेघालय पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पता चला की सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा से शादी करना चाहती थी, जिसकी वजह से उसने शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने पति की हत्या कर दी. हालांकि सोनम कभी अपने जुर्म को मानती थी और कभी इससे बिल्कुल इनकार करती थी. अभी भी इस मामले की जांच की जा रही है. 

India Daily