menu-icon
India Daily

'आप सबसे बेहतर हैं...,' G7 शिखर सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी ने इटली की जॉर्जिया मेलोनी से की मुलाकात, VIDEO वायरल

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जॉर्जिया मेलोनी एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए तथा एक-दूसरे का हालचाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
 Narendra Modi meets Italian Prime Minister Giorgia Meloni
Courtesy: Social Media

कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. इस मुलाकात का एक पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें मेलोनी ने पीएम मोदी की तारीफ की. एक व्यापक रूप से साझा किए गए वीडियो में दोनों नेता एक-दूसरे का अभिवादन करते और हालचाल पूछते नजर आए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान मेलोनी ने पीएम मोदी से कहा, “आप सबसे बेहतरीन हैं” और “मैं आप जैसा बनने की कोशिश कर रही हूँ।” दोनों नेताओं ने बाद में एक्स पर भारत और इटली के बीच घनिष्ठ संबंधों को रेखांकित किया. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “भारत और इटली की दोस्ती और मजबूत होगी, जिससे हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा!”

जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन 2025 में हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन उनकी मुलाकात कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से हुई. पत्रकारों को संबोधित करते हुए कार्नी ने कहा, “मोदी और भारत की जी7 शिखर सम्मेलन में उपस्थिति भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार, इसकी गतिशीलता, भारतीय प्रौद्योगिकी और जी20 जैसे मंचों पर भारत की नेतृत्वकारी भूमिका का प्रतिबिंब है.”

मोदी का लगातार छठा जी7 सम्मेलन

यह जी7 शिखर सम्मेलन पीएम मोदी की लगातार छठी भागीदारी है और एक दशक में उनकी कनाडा की पहली यात्रा है. यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है. पहला पड़ाव साइप्रस था, जहाँ उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकरिओस III’ प्रदान किया गया. कनाडा के बाद, प्रधानमंत्री क्रोएशिया की यात्रा करेंगे.

भारत-इटली संबंधों का नया अध्याय

मोदी और मेलोनी की यह मुलाकात दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग को दर्शाती है. मेलोनी की तारीफ और दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी भरे संवाद ने वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती साख को रेखांकित किया. यह मुलाकात न केवल कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि दोनों देशों के लोगों के लिए नए अवसर भी लाएगी.