Agnimitra Paul on Sharmishta Panoli: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 22 साल की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और लॉ छात्रा शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी ने एक बड़े विवाद को जन्म दिया है. कोलकाता पुलिस ने शर्मिष्ठा को एक कथित सांप्रदायिक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में शुक्रवार रात गुरुग्राम से गिरफ्तार किया.
इस वीडियो में 'ऑपरेशन सिंदूर' के संदर्भ में टिप्पणी की गई थी, जिसे पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला और समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने वाला बताया था. शनिवार को कोलकाता की एक अदालत ने उन्हें 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
#WATCH | Kolkata | On Instagram Influencer Sharmishta Panoli's arrest, BJP leader Agnimitra Paul says, "I thank the Bar Council and Kangana Ranaut (for standing by Panoli). Every Indian, Hindu and nationalist Muslim must stand against this injustice... We have seen so many posts… pic.twitter.com/JjfifBG7fu
— ANI (@ANI) June 2, 2025
अग्निमित्रा पॉल का ममता सरकार पर हमला
भारतीय जनता पार्टी की नेता अग्निमित्रा पॉल ने इस गिरफ्तारी को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इसे अन्याय करार देते हुए कहा, "ममता सरकार का यह रवैया साफ है - अगर आप हिंदू या मुसलमान हैं और मुसलमानों के खिलाफ कुछ कहते हैं, तो कार्रवाई होगी, लेकिन इसके उलट कोई कार्रवाई नहीं होती.' पॉल ने आगे कहा, "पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को धर्मनिरपेक्षता के भ्रम से बाहर आना होगा.' हमें एक तटस्थ सरकार चाहिए. पुलिस आज केवल धर्म देखती है. टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन एक युवा छात्रा को निशाना बनाया गया.'
बार काउंसिल का समर्थन
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने शर्मिष्ठा की तत्काल रिहाई और निष्पक्ष सुनवाई की मांग की. उन्होंने कहा, "यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है. एक युवा छात्रा को बलि का बकरा बनाना और कठोर कार्रवाई करना अनुचित है, खासकर जब उसने माफी मांग ली और वीडियो हटा दिया.'
कंगना रनौत का समर्थन
अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी शर्मिष्ठा के समर्थन में आवाज उठाई. उन्होंने कहा, "कानून-व्यवस्था के नाम पर किसी को प्रताड़ित करना गलत है. माफी मांगने और पोस्ट हटाने के बावजूद जेल भेजना एक युवा महिला के करियर और चरित्र पर सवाल उठाता है. पश्चिम बंगाल सरकार को उत्तर कोरिया जैसा रवैया छोड़ना चाहिए."