Vice Presidential Election: एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पीएम मोदी की उपस्थिति में संसदीय बोर्ड की बैठक में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर सीपी राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लगी. बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हम विपक्ष से भी उनके नाम पर सहमति लेंगे.
#WATCH | Delhi: Maharashtra Governor CP Radhakrishnan will be the NDA's candidate for the Vice Presidential election, says BJP national president and Union Minister JP Nadda pic.twitter.com/VzSJVjoF6p
— ANI (@ANI) August 17, 2025
महज 16 साल की उम्र में राजनीति में एंट्री
उनका जन्म 20, 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ था. मात्र 16 साल की उम्र में राजनीति में उतरने वाले राधाकृष्णन अब तक कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. वह तमिलनाडु के बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.
18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक उन्होंने झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया. मार्च से जुलाई 2024 तक वे तेलंगाना के राज्यपाल रहे और मार्च से अगस्त 2024 तक उन्होंने पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला.
दो बार रहे सांसद
वह साल 1998 और 1999 में दो बार कोयम्बटूर से लोकसभा सांसद चुने गए. उन्होंने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) और भारतीय जन संघ से जुड़कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी.
तमिलनाडु में निकाली थी 93 दिन की रथ यात्रा
तमिलनाडु में बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष रहते उन्होंने 93 दिन की रथ यात्रा का आयोजन किया था. अपनी इस यात्रा में उन्होंने नदियों को जोड़ने, आतंकवाद के खात्मे और छुआछूत को खत्म करने जैसे मुद्दे उठाए थे. संसद में उन्होंने कपड़ा संबंधी स्थायी समिति की अध्यक्षता की तथा वित्त एवं सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित कई समितियों में योगदान दिया.