Maharashtra News: पहले चारों बच्चों को धकेला फिर खुद कुएं में कूदकर पिता ने कर ली सुसाइड, महाराष्ट्र से आया दिल दहला देने वाला मामला
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुएं से एक-एक करके पांच शव बरामद किए गए, जिनमें एक 35 साल का पिता और उसके चार बच्चों के शव शामिल हैं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां कुएं से एक-एक करके पांच शव बरामद किए गए, जिनमें एक 35 साल का पिता और उसके चार बच्चों के शव शामिल हैं. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि पुलिस प्रशासन को भी हैरान कर दिया. यह हृदयविदारक घटना अहिल्यानगर जिले के राहता तालुका में हुई, जो प्रसिद्ध तीर्थस्थल शिर्डी से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कुएं में शव होने की आशंका है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव निकालने की प्रक्रिया शुरू की, तो एक के बाद एक पांच शव बरामद हुए. पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें एक शव की सूचना मिली थी, लेकिन जब हमने कुआं खाली किया, तो पांच शव मिले. यह देखकर सभी हैरान रह गए." मृतकों की पहचान अरुण सुनील काले (35 वर्ष), उनकी बेटी शिवानी अरुण काले (08 वर्ष), और बेटों प्रेम अरुण काले (07 वर्ष), वीर अरुण काले (06 वर्ष) और कबीर अरुण काले (05 वर्ष) के रूप में हुई.
पति-पत्नी के विवाद ने ली पांच जिंदगियां
शुरूआती जांच में पता चला कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है. आशंका है कि अरुण सुनील काले ने पहले अपने चार बच्चों को कुएं में धकेला और फिर स्वयं कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना का कारण पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद बताया जा रहा है. आस-पास के लोगों के अनुसार, अरुण और उसकी पत्नी शीला के बीच तनावपूर्ण संबंध थे, जिस वजह से शीला अपने मायके में रह रही थी.
स्कूल से बच्चों को लेकर गया था पिता
जानकारी के मुताबिक, चारों बच्चे महकारी नगर तालुका के बारादरी स्थित वीरभद्र प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते थे. घटना वाले दिन अरुण स्कूल पहुंचा और अपने चारों बच्चों को अपने साथ ले गया. इसके बाद, वह उन्हें लेकर कुएं के पास गया और इस भयावह कदम को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया, "पति द्वारा लगातार मारपीट किए जाने के कारण शीला अपनी मां के साथ रह रही थी."
शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. कुएं से शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि इस घटना के पीछे और कौन से कारण हो सकते हैं. स्थानीय समुदाय इस घटना से सदमे में है और इस दुखद घटना ने सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों की नाजुकता पर सवाल खड़े किए हैं.