अब CID करेगी बारामती विमान दुर्घटना की जांच, जिसमें अजीत पवार समेत 4 अन्य की हुई थी मौत

बारामती प्लेन क्रैश में अजीत पवार की मौत के बाद, CID ने जांच शुरू कर दी है. यह मामला पुणे ग्रामीण पुलिस से CID को ट्रांसफर कर दिया गया है.

@HardeepSPuri x account
Km Jaya

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट यानी CID ने बारामती प्लेन क्रैश की जांच शुरू कर दी है, जिसमें बुधवार को डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार और चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी. CCTV फुटेज में प्लेन क्रैश के खौफनाक पल दिखे थे, जिसमें प्लेन तेजी से नीचे आया, और जमीन से टकराते ही अचानक आग की लपटें उठीं.

कुछ ही सेकंड में, घटनास्थल पर आग का एक बड़ा गोला बन गया, और काले धुएं के घने गुबार ने तेजी से आसपास के इलाके को घेर लिया. इस हादसे में 66 साल के अजित पवार की जान चली गई, जिससे बारामती में शोक की गहरी लहर दौड़ गई. उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर, विदिप जाधव, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली, पायलट-इन-कमांड सुमित कपूर, और सेकंड-इन-कमांड शंभवी पाठक की भी इस हादसे में मौत हो गई.

कब हुआ था अंतिम संस्कार?

अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जिसमें हजारों लोग बारामती में उनके चुनावी गढ़ विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में इकट्ठा हुए. उनकी पत्नी सुनेत्रा और उनके दो बेटे – पार्थ और जय – ने वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं और NCP समर्थकों की भीड़ की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया, जो अपने नेता की आखिरी झलक पाने के लिए आए थे.

क्या हुआ बरामद?

एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी AAIB ने इस हादसे की पूरी जांच शुरू कर दी है, और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने खराब विजिबिलिटी को एक मुख्य कारण बताया है. मंत्रालय के अनुसार, अजित पवार और अन्य लोगों को ले जा रहे दुर्भाग्यपूर्ण विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है.

कैसे हुआ हादसा?

जिस विमान, Learjet 45, में पवार यात्रा कर रहे थे. उसे सुबह 7 बजे उड़ान भरनी थी; इसके बजाय, उसने सुबह 8:10 बजे उड़ान भरी, और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सुबह 9:12 बजे हादसे की जानकारी मिली.

खराब विजिबिलिटी के कारण एक चक्कर लगाने के बाद बुधवार सुबह बारामती में प्लेन को लैंडिंग की इजाजत दी गई थी, लेकिन इजाजत मिलने के बाद भी उसने ATC को कोई रीड-बैक नहीं दिया. कुछ ही देर बाद, प्लेन एयरस्ट्रिप के किनारे के पास आग के गोले में बदल गया. 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने क्या कहा?

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि विमान का ब्लैक बॉक्स, जिसमें फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर शामिल हैं, बरामद कर लिया गया है. यह एक अहम डेवलपमेंट है जिससे जांचकर्ताओं को फ्लाइट के आखिरी पलों को फिर से बनाने और यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि इस त्रासदी का कारण क्या था.