menu-icon
India Daily

महाकुंभ नगर: किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर सहित चार लोगों पर जानलेवा हमला

महाकुंभ नगर में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और चार अन्य लोगों पर जानलेवा हमला हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
mahakumbh kinnar akhara
Courtesy: social media

महाकुंभ नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और चार अन्य लोगों पर जानलेवा हमला हुआ है. यह घटना अखाड़े के अंदर घटी, जहां हमलावरों ने महामंडलेश्वर और अन्य लोगों पर तलवार और लाठियों से हमला किया. इस घटना के बाद, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने दी जानकारी: पुलिस ने बताया कि हमले के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की है. किन्नर समुदाय ने इस हमले की निंदा की है और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. समुदाय के नेताओं ने कहा कि यह हमला न केवल किन्नर समुदाय के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ा खतरा है. सरकार ने हमले की जांच के लिए एक समिति गठित की है, जो घटना के कारणों और हमलावरों की पहचान का पता लगाएगी. समिति को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. हमले के बाद से किन्नर समुदाय में दहशत का माहौल है. समुदाय के लोगों ने कहा कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और सरकार से उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की है.