menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश के सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-एसयूवी की टक्कर में हुई 7 की मौत, कई घायल

MP Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 7 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है.

Gyanendra Tiwari
मध्य प्रदेश के सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-एसयूवी की टक्कर में हुई 7 की मौत, कई घायल
Courtesy: Social Media

MP Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार तड़के एक ट्रक और SUV के बीच हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए.  पुलिस के अनुसार, यह हादसा सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब 2.30 बजे हुआ.

डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस गायत्री तिवारी ने बताया,"यहां एक एसयूवी और ट्रक के बीच टक्कर हुई. SUV में परिवार के सदस्य सवार थे और वह माईहर की ओर जा रहे थे, जबकि ट्रक सिधी से बहरी की ओर जा रहा था..इस हादसे में एसयूवी में सवार सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए."

पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया

इस दुर्घटना में घायल 9 लोगों को इलाज के लिए पड़ोस के जिले रीवा भेजा गया और बाकी का इलाज सिधी जिला अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है.