Jeetu Patwari Claims Congress Win In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 3 दिसंबर को आने वाले हैं. चुनावी नतीजे से पहले अब सियासी बयानबाजियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की भी एंट्री हो गई है. जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. जीतू पटवारी के दावे के अनुसार मध्य प्रदेश में कांग्रेस 135 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
इंदौर में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के प्रति एक विश्वास बढ़ा है. यह भारतवासी की पार्टी है. मध्य प्रदेश का जन-जन यह बोल रहा है कि मध्य प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी. जीतू पटवारी ने आगे कहा कि कांग्रेस 135 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने एग्जिट पोल को गुमराह करने वाला बताते हुए छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया है.
इससे पहले कमलनाथ ने भी एग्जिट पोल पर सवाल उठाए थे. कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए लिखा कि ‘कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं. आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है. 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मुहर लग जाएगी.
मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं. बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं. आपको इस सबसे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है. अर्जुन की तरह आपको निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है. आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने.