सेना के अपमान के आरोप पर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने दी सफाई, जानें क्या कहा?
उन्होंने कहा कि मेरे इस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. जो लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना पर दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है. जगदीश देवड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस गलत तरीके से मेरे बयान को पेश कर रही है. मेरे बयान को चैनलों पर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मैंने जबलपुर के एक कार्यक्रम में कहा था कि देश की सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया, उसकी जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है. देश की जनता भारतीय सेना से चरणों में नतमस्तक है. हम सेना को प्रणाम करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. सेना के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है. मैंने ये शब्द कहे हैं.
उन्होंने कहा कि मेरे इस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. जो लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इससे पहले जगदीश देवड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस पर विवाद हो गया है.