menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत! रुझानों में 164 सीट पर बढ़त, कांग्रेस 65 पर सिमटी

Madhya Pradesh Assembly Election Result: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलते हुए देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश की 230 सीटों का रुझान सामने आया है. रुझानों में बीजेपी 164 सीटों पर आगे है. वही, कांग्रेस 65 सीट पर आगे चल रही है.

Purushottam Kumar
bjp

हाइलाइट्स

  • रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत
  • 164 सीटों पर BJP ने बनाई बढ़त

Madhya Pradesh Assembly Election Result: मध्य प्रदेश की गद्दी पर अगले पांच साल तक कौन राज करेगा इसका फैसला आज हो जाएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर देखने को मिल रही थी है. दोनों दल ने सत्ता में वापसी को लेकर हावे किए थे.

हालांकि, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलते हुए देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश की 230 सीटों का रुझान सामने आया है. रुझानों में बीजेपी 164 सीटों पर आगे है. वही, कांग्रेस 65 सीट पर आगे चल रही है.

सीएम शिवराज का आया बयान

बीजेपी को रुझान में बहुमत मिलने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय' आज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है. भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं.

पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार- सिंधिया

भोपाल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा था कि सेवा और सुशासन की जो हमारी सरकार है, जनता का पूर्ण आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी.