iPhone की दीवानगी ने की हैवानियत की हद पार, डिलीवरी एजेंट का उतारा मौत के घाट

iPhone Murder: आईफोन की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. एक व्यक्ति ने आईफोन के लालच में डिलीवरी एजेंट को ही मार दिया. व्यक्ति ने कैश ऑन डिलीवरी पर यह फोन ऑर्डर किया था. चलिए जानते हैं पूरा मामला.

Imran Khan claims
Freepik

iPhone Murder: आईफोन की दीवानगी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग केवल दुकानों के बाहर लाइन लगाकर ही नहीं खड़े हैं बल्कि मारने पर अमादा हो गए हैं. जी हां, ये सच है और ऐसा हो रहा है. जितना आपको सुनने में अजीब लग रहा है उतना ही हमें भी लगा था जब यह खबर पहली बार देखी थी. बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक 30 वर्षीय डिलीवरी एजेंट को सिर्फ मार डाला क्योंकि व्यक्ति को फ्री का आईफोन चाहिए था. 

लखनऊ के एक व्यक्ति गजानन ने फ्लिपकार्ट से 23 सितंबर को आईफोन ऑर्डर किया थ. इस फोन की कीमत 1.5 लाख रुपये थी. यह ऑर्डर कैश ऑन डिलीवरी था. पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 30 वर्षीय भरत साहू, गजानन को आईफोन डिलीवर करने गए थे. लेकिन वो दो दिन तक घर ही नहीं लौटे. बता दें कि यह मामला शहर के चिनहट इलाके का है. 

गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज: 

जब साहू दो दिन तक घर नहीं लौटे तो तो उनके परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. सिंह ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को गजानन का फोन नंबर मिला और उसके दोस्त आकाश से पूछताछ भी की. पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना अपराध कबूल कर लिया. खबरों के अनुसार, गजानन और उसके साथी ने साहू का गला घोंट कर उसे मार डाला. फिर उसके शव को एक बोरे में डालकर इंदिरा नहर में फेंक दिया. 

स्टटे डिजाज्सटर रिस्पॉन्स फोर्स की मदद से शव की तलाश की जा रही है. यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी से मामले आते रहे हैं. 2021 में, बेंगलुरु में एक फूड डिलीवरी की मदद से डकैती के दौरान हत्या कर दी गई. वहीं, 2022 में, नोएडा में एक डिलीवरी एजेंट को पेमेंट विवाद को लेकर ग्राहकों द्वारा चाकू मार दिया था.

India Daily