BJP Candidates 5th List: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी 5वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 111 नामों को शामिल किया गया है. कई नामचीन जैसे फेमस धारावाहिक रामायण के 'राम' यानी अरुण गोविल, बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत को भी टिकट दिया है. इस लिस्ट की एक और खास बात है, वो है कि इसमें रिटायर्ड जज भी शामिल हैं.
भाजपा ने अपनी पांचवी लिस्ट में बिहार की 17 सीटों और उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. कई चेहरों को इस लिस्ट में बदला भी गया है. जैसे गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह और वरुण गांधी का नाम इस लिस्ट में नहीं है.
लिस्ट के अनुसार, सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरथ से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी से राजरानी रावत और बहराइच से अरविंद गौड़ को प्रत्याशी बनाया है.
बिहार में भाजपा ने पश्चिमी चंपारण से संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिहं, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद, महाराजगंज से जन्रादन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूड़ी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरीराज सिंह, पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से राम कृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, बक्सर से मिथिलेश तिवारी, सासाराम से रिवेश राम, औरगाबाद से सुशील कुमार सिंह और नवादा से विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है.