NRI Voters Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 7 चरणों में होने वाले आम चुनावों में देश ही नहीं विदेश में रह रहे भारतीय भी अहम भूमिका निभाएंगे. किसी भी उम्मीदवार की जीत और हार का फैसला सिर्फ भारत में रह रहे मतदाता ही नहीं बल्कि नौकरी या फिर पढ़ने के लिए विदेश गए भारतीय भी करेंगे. 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा. इस चुनाव में 97 करोड़ भारतीय अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट डालेंगे.
विदेश में रहे भारतीय इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए मतदान करते हैं. 2010 से पहले NRI मतदान नहीं कर सकते थे. लेकिन रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपूल्स एक्ट 1950 में बदलाव किया गया और विदेश में रह रहे भारतीयों को मतदान देने की सुविधा दी गई.
आइए जानते हैं कि अगर कोई भारतीय जो विदेश में रह रहा है और उसने किसी भी देश की नागरिकता नहीं ली है. अभी भी वह भारत का नागरिक है तो किस तरह वह लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान कर सकते हैं.
अगर आप एक NRI हैं और अपना वोट डालना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
आपको बतौर वोटर इनरोल करने के लिए फार्म 6A फिल करना होगा और इसे इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर को सबमिट करना होगा. आपके पासपोर्ट में दिए गए एड्रेस के हिसाब से आपको अपने लोकसभा क्षेत्र के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर को इन्फॉर्म करना होगा.
आप इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर फार्म 6 सबमिट कर सकते हैं.
भारत सरकार ई-पोस्टर बैलेट (रिमोट वोटिंग) पर भी काम कर रही है. इसके लागू हो जाने से NRI विदेश में रहकर ऑनलाइन ही घर बैठे वोट कर सकते हैं.