menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections: बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, 5वीं लिस्ट में कंगना और टीवी के राम का नाम

BJP Candidates list: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 राज्यों की सीटों के लिए 111 उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी है. बीजेपी की ओर से जारी की इस लिस्ट के नए चेहरों में अभिनेत्री कंगना रनौत और कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय शामिल हैं. जहां कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से मैदान में उतारा गया है, वहीं पूर्व न्यायाधीश पश्चिम बंगाल की तमलुक सीट से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने सांसद वरुण गांधी के अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और वी के सिंह का नाम हटा दिया.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संबलपुर से चुनाव लड़ेंगे और पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा 2019 में करीबी मुकाबले में हारने के बाद एक बार फिर पुरी से अपनी किस्मत आजमाएंगे. पार्टी ने मेनका गांधी को सुल्तानपुर से मैदान में उतारा है, जबकि उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद ने वरुण गांधी की जगह ली है. पीलीभीत में. सीता सोरेन दुमका (झारखंड) से लड़ेंगी. पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े को उत्तर कन्नड़ सीट से हटा दिया है तो वहीं पर लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है.

बीजेपी की ओर से जारी की गई 5वीं लिस्ट के 111 उम्मीदवार आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम, ओडिशा, मिजोरम, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, झारखंड और हिमाचल प्रदेश की सीटों के लिए चुनावी मैदान में उतारे गए हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवार तो वहीं दूसरी लिस्ट में 72 नामों का जिक्र था. बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था तो वहीं पर चौथी लिस्ट में 15 नामों का ऐलान किया था. बीजेपी अब तक 402 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.